जमशेदपुर: मानगो स्थित जेकेएस इंटर कॉलेज ऑफ कॉमर्स का स्टाफ रूम शनिवार की सुबह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. स्टाफ रूम में कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षकों के बीच मारपीट हुई. इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से आजाद नजर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिक्षक अरुण कुमार ठाकुर ने प्राचार्य संतन प्रसाद के खिलाफ शिकायत कर्ज करायी है, तो संतन प्रसाद ने उनके खिलाफ शिकायत की है.
घटना के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव व प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी इंद्र भूषण सिंह से मिल कर शिकायत दर्ज करायी है. साथ ही प्राचार्य के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि वे इस मामले में कॉलेज के अध्यक्ष व स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता से भी मिलेंगे. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पहले हाथ छोड़ने का आरोप लगाया है.
क्या है मामला
शिक्षक अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले छह माह से वेतन भुगतान नहीं होने की स्थिति में शिक्षकों ने वेतन भुगतान कर एक जून से गरमी छुट्टी घोषित करने को कहा था. प्राचार्य ने भी इस पर सहमति जतायी थी. इस संबंध में कॉलेज अध्यक्ष बन्ना गुप्ता से भी मिले थे. उन्होंने छुट्टी से पहले शिक्षकों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था. इसी बीच अचानक शनिवार, 24 मई को ही सभी कक्षा में छुट्टी की नोटिस देकर विद्यार्थियों को अब छुट्टी बाद कॉलेज आने को कहा गया. उसके बाद अरुण कुमार ठाकुर समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं स्टाफ रूम में बैठे थे, शिक्षक एक जून के बजाय शनिवार से ही छुट्टी घोषित किये जाने का विरोध कर रहे थे. इसलिए नोटिस पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. इसे लेकर प्राचार्य स्टाफ रूम में आये और शिक्षक अरुण ठाकुर पर हाथ छोड़ दिया. तब श्री ठाकुर व अन्य शिक्षक भी बचाव में उठ खड़े हुए और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई.
शिक्षक-शिक्षिका बनाये जायेंगे नामांकन प्रभारी
प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी व कॉलेज के सचिव इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि कॉलेज में नये सत्र का नामांकन प्रभावित न हो, इसके लिए एक शिक्षक व शिक्षिका को नामांकन प्रभारी बनाया जायेगा. उनकी देखरेख में नामांकन होगा. वहीं कॉलेज से प्रतिवर्ष नामांकन व आय-व्यय का ब्योरा तलब किया जा रहा है, ताकि शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होने के सही कारण का पता लगाया जा सके.
उचित कार्रवाई नहीं, तो आंदोलन
जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया इस मामले में यदि उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो वे आंदोलन करने को भी बाध्य होंगे.