जमशेदपुर: तेनुघाट की एक यूनिट फेल होने से शहर में दूसरे दिन भी बिजली आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित रही. लोड शेडिंग कर सभी इलाकों में आपूर्ति की गयी. गैर टिस्को क्षेत्र में उपभोक्तओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
शनिवार को गम्हरिया ग्रिड को 150 की जगह 90 मेगावाट और गोलमुरी ग्रिड को 40 की जगह 30 मेगावाट बिजली मिल रही थी. चांडिल ग्रिड को 40 की जगह 20 मेगावाट बिजली मिली.
आज दुरुस्त हो सकती है विद्युत आपूर्ति
जेएसइबी के उपभोक्तओं को रविवार दोपहर तक बिजली संकट से जूझना होगा. रविवार को दोपहर 2 बजे तक तेनुघाट की खराब यूनिट ठीक होने की संभावना है. मई माह में दूसरी बार है जब तेनुघाट में आयी तकनीकी खराबी के चलते बिजली संकट गहराया है.