Advertisement
डिमना लेक के पास बोंटा में बनेगा इको टूरिज्म सेंटर
जमशेदपुर : डिमना लेक के उस पार बोड़ाम के बोंटा में इको टूरिज्म सेंटर(कैंप) बनाने का काम जल्द शुरू होगा. डीडीसी वी माहेश्वरी ने कला मंदिर के अमिताभ घोष एवं उनकी टीम के साथ रविवार को स्थल का दौरा किया. इस दौरान कहां-कहां क्या बनेगा यह देखा गया. डीडीसी ने पहाड़ पर चढ़कर स्थल का […]
जमशेदपुर : डिमना लेक के उस पार बोड़ाम के बोंटा में इको टूरिज्म सेंटर(कैंप) बनाने का काम जल्द शुरू होगा. डीडीसी वी माहेश्वरी ने कला मंदिर के अमिताभ घोष एवं उनकी टीम के साथ रविवार को स्थल का दौरा किया. इस दौरान कहां-कहां क्या बनेगा यह देखा गया. डीडीसी ने पहाड़ पर चढ़कर स्थल का जायजा लिया.
पहाड़ के ऊपर ही वन विभाग द्वारा रेस्ट हाउस बनाया गया है, हालांकि इसका काम अंतिम चरण में है. पर्यटकों के लिए नीचे से ऊपर तक शेड-झोपड़ी बनायी जायेगी, ताकि पर्यटक वहां से क्षेत्र का आनंद ले सके. बोंटा में डेढ़ से दो एकड़ में इको टूरिज्म कैंप बनाने की योजना है, जिसके लिए सरकार द्वारा 99 लाख रुपये दिये गये हैं तथा बोड़ाम के अंचलाधिकारी द्वारा 0. 47 एकड़ जमीन चिन्हित कर जिला प्रशासन को दिया गया है. इको टूरिज्म सेंटर का डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी कला मंदिर को दी गयी है. इको टूरिज्म सेंटर(कैंप में) पर्यटकों को आकर्षित करने, उनके ठहरने की व्यवस्था के लिए झोपड़ी बनाने, साइकिलिंग, मछली मारने, लेक किनारे बैठने, फोटो ग्राफी करने, एडवेंचर, ट्रैकिंग, पाथ वे की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है. वहां सोलर कुकर से धुआं मुक्त खाना बनाने की योजना है. साथ ही कैंप शुरू होने के बाद पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट बनाने का भी प्रस्ताव देने का निर्णय लिया गया. इसके अतिरिक्त ऊपर पहाड़ी पर वन विभाग एवं जिला प्रशासन के कनर्वजेंस से पर्यटकों के लिए शेड बनाने पर विचार-विमर्श किया गया.
बोंटा के ग्रामीणों से मिले डीडीसी, आवास नहीं मिलने की शिकायत : निरीक्षण के दौरान डीडीसी वी माहेश्वरी बोंटा के ग्रामीणों तथा पहाड़ के ऊपर बसे 24 भूमिज परिवारों से भी मिले. ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने की शिकायत की, जिस पर डीडीसी ने बोड़ाम के बीडीअो से फोन पर बात की. बीडीअो द्वारा बताया गया कि एसइसीसी डाटा में नाम नहीं होने के कारण पांच टोला में से कई लोगों को आवास स्वीकृत नहीं हुआ है, नये सिरे से सूची तैयार कर भेजी गयी है. आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया : डीडीसी ने पटमदा के रंगाटांड़, लावा में आम बागवानी की योजना का निरीक्षण किया. डीडीसी के साथ पटमदा के बीडीअो भी थे. स्थल पर आम के पौधे पाये गये, लेकिन पौधों के बीच में लॉकी, टमाटर, तरबूज, सब्जी के पौधे नहीं लगे हुए पाये गये. डीडीसी ने ग्रामीणों-लाभुकों से भेंट कर लगाये गये पौधों के बीच में सब्जी लगाने का अनुरोध किया, ताकि जमीन का सही इस्तेमाल हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement