जमशेदपुर के आजाद नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोलकाता व टाटा स्टील का स्क्रैप माल दिलाने का झांसा देकर पंजाब के एक व्यापारी से एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली. मामला सामने तब आया, जब माल नहीं पहुंचने पर पंजाब के व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी.
घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. पुलिस के अनुसार, शमशेर खान जमशेदपुर के पुराना पुरुलिया रोड, आजाद नगर में कशिश अपार्टमेंट के ब्लॉक ए-07 के दूसरे तल्ले में रहता है.
उसने खुद को तसमीया इंटरनेशनल नामक कंपनी का मालिक बताते हुए पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, गोविंदगढ़ निवासी तजिंदर सिंह को जाल में फंसाया. उसने कोलकाता व टाटा स्टील का ऑक्शन का माल भेजने के नाम पर तजिंदर को एक करोड़ रुपये की चपत लगा दी. इस संबंध में पंजाब के गोविंदगढ़ थाने में शमशेर खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.