जमशेदपुर: 12 हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों को शहरी स्थानीय निकाय बनाने के मुद्दे पर जिला जनगणना पदाधिकारी सह अपर उपायुक्त गणोश कुमार ने संबंधित क्षेत्र के बीडीओ एवं विशेष पदाधिकारियों को पत्र लिख कर नक्शा समेत विस्तृत प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है.
पिछले दिनों नगर विकास विभाग के उप सचिव ने जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगा था. घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया, जमशेदपुर, पोटका, पटमदा, बोड़ाम, गुड़ाबांधा के बीडीओ एवं मानगो अक्षेस, जमशेदपुर अक्षेस, जुगसलाई नगर पालिका और चाकुलिया नगर पंचायत के विशेष पदाधिकारियों को लिखे पत्र में अपर उपायुक्त ने नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 3 से 8 के आलोक में जनगणना 2011 के आधार पर नये शहरी स्थानीय निकाय के गठन हेतु विस्तृत प्रस्ताव नक्शा समेत भेजने कहा है.
उप सचिव ने पूर्वी सिंहभूम जिले के वैसे शहर जहां की आबादी जनगणना 2011 के आधार पर 12 हजार या उससे अधिक है को शहरी स्थानीय निकाय सृजित करने के लिए विस्तृत प्रस्ताव नक्शा समेत भेजने कहा था.