18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविकाओं-सहायिकाओं का बढ़ेगा मानदेय, 12 सूत्री मांगों को लेकर आठ दिनों से एग्रिको मैदान में धरने पर थीं सेविकाएं

जमशेदपुर : एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में बीते आठ दिनों से 12 सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी धरना दे रहीं सेविका और सहायिकाओं का आंदोलन बुधवार को समाप्त हो गया. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के संगठन मंत्री रामचंद्र गोप ने धरने को स्थगित करने की घोषणा की. श्री गोप ने बताया कि बुधवार को बाल विकास व […]

जमशेदपुर : एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में बीते आठ दिनों से 12 सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी धरना दे रहीं सेविका और सहायिकाओं का आंदोलन बुधवार को समाप्त हो गया. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के संगठन मंत्री रामचंद्र गोप ने धरने को स्थगित करने की घोषणा की. श्री गोप ने बताया कि बुधवार को बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी व मुख्यमंत्री के सचिव राकेश चौधरी ने सेविका व सहायिकाओं के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया था.
बताया कि 12 सूत्री मांगों में से सेविका व सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी, पेंशन, ग्रेच्युटी व मेडिकल की सुविधा देने समेत कई मांगें सरकार ने मान ली गयी हैं.ग्रेच्युटी, पेंशन तथा पीएफ की मांग पर केंद्र सरकार के पास भेजने का आश्वासन मिला है. दो से तीन महीने के अंदर इन मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया गया है. वार्ता में अांगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से भारतीय मजदूर संघ के कोल्हान प्रभारी राजकुमार भगत, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री बालोमनी बाखला, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पूर्वी सिंहभूम संयोजक बिंदु रानी, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पुष्पा कुमारी एवं आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की रुना बनर्जी शामिल थीं.
इससे पूर्व झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से साकची आम बागान मैदान से रैली निकाल उपायुक्त कार्यालय के सामने सेविकाओं व सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं अध्यक्ष पुष्पा महतो ने बताया कि सरकार अगर उनकी मांग नहीं मानती हैं, तो वे चाय बेचेंगी और भिक्षाटन करेंगी. हालांकि इसके कुछ ही घंटे बाद आंदोलन स्थगित होने की घोषणा हो गयी.
वार्ता विफल होने पर पुन: फोन कर बुलाया
विदित हो कि मंगलवार को भी विभागीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया था. मांगों पर सहमति नहीं बनने पर वार्ता विफल हो गयी थी. इसके बाद संघ का प्रतिनिधिमंडल देर रात जमशेदपुर लौट रहा था, इसी बीच उन्हें विभागीय मंत्री के कार्यालय से पुन: बुधवार को वार्ता के लिए बुलाया गया.
दूर हुई थकान, आज घर लौटेंगीं
पिछले आठ दिनों से धरना देने के कारण कई सेविका व सहायिकाएं बीमार हो गयी थीं. साथ ही दिन में धूप और रात में खुले आसमान के नीचे रहने के कारण उनकी सेहत पर भी असर पड़ने लगा था. लेकिन बुधवार को सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने के बाद सेविका व सहायिकाओं की थकान दूर हो गयी थी.
उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. धरना में धनबाद, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, साहेबगंज, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, सरायकेला, पलामू जिले से सहायिकाएं व सेविकाएं आयी थीं. दूर-दराज के जिलों से आयीं सेविका व सहायिकाओं ने एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में अपना डेरा जमाये रखा. वे गुरुवार की सुबह को अपने-अपने गंतव्य की आेर रवाना होंगी.
अभय सिंह ने दिया समर्थन
जमशेदपुर. आंदोलन खत्म होने के पहले झाविमो के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह बुधवार को सेविका व सहायिकाअों से मिलने पहुंचे. उन्होंने सेविकाओं को अपना नैतिक समर्थन दिया. श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर आठ दिनों से भूखे-प्यासे, धूप व बरसात में सेविकाएं धरना दे रहीं हैं और उन्हें दर्द तक नहीं है.
दुलाल भुइयां व आनंद बिहारी ने भी दिया समर्थन
जमशेदपुर. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां व आनंद बिहारी दुबे भी बुधवार को सेविका व सहायिकाआें को समर्थन देने पहुंचे थे. श्री भुइयां ने कहा कि सेविकाएं व सहायिकाएं आम जनता से सीधे जुड़ी हैं. सरकार उनसे कई तरह का काम लेती है. इसलिए सेविकाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाना चाहिए.
बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन ने किया समर्थन
जमशेदपुर. एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में आठ दिनों से आंदोलन कर रहीं आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन ने भी समर्थन किया. उनको समर्थन देने के लिए एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन आरए सिंह, महासचिव आरबी सहाय, हीरा, सपन अदख, सुमित मुखर्जी आदि पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें