जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किग एरिया में पार्किग शुल्क को लेकर मारपीट व महिला से र्दुव्यवहार का मामला सामने आया है. इस संबंध में बागबेड़ा थाना में एग्रिको, रोड नंबर छह निवासी अरुण मुमरू के बयान पर गणपति इंटरप्राइजेज पार्किग के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.
पुलिस ने मामले में हरहरगुट्ट मंशा मंदिर निवासी राजू कुमार, पोस्तोनगर के राजेश कुमार सिंह और बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती निवासी विकास तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दर्ज मामले के मुताबिक 19 मई को अरुण अपने परिवार और दोस्त के साथ टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे.
गाड़ी पार्किग में खड़ी कर राउरकेला चले गये. दूसरे दिन पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस से वापस लौटे. इसके बाद पार्किग में खड़ी गाड़ी लेकर जाने लगा. इस बीच पार्किग शुल्क को लेकर शुल्क लेने वाले युवकों से मारपीट हो गयी. पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है.