Advertisement
गैंगवार में दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, गंभीर
स्कूटी पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, हेते गैंग पर संदेह आक्रोशित युवकों का टीएमएच में हंगामा, युवक को पीटा, बाइक जलायी, लाठी चार्ज जमशेदपुर : सोनारी एक बार फिर से गैंगवार की ओर बढ़ रहा है. एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे बेलगाम अपराधी पुलिस को हर […]
स्कूटी पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, हेते गैंग पर संदेह
आक्रोशित युवकों का टीएमएच में हंगामा, युवक को पीटा, बाइक जलायी, लाठी चार्ज
जमशेदपुर : सोनारी एक बार फिर से गैंगवार की ओर बढ़ रहा है. एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे बेलगाम अपराधी पुलिस को हर बार नयी चुनौती दे रहे. दो दिन पूर्व हत्या के बाद गुरुवार की सुबह 11 बजे दिनदहाड़े तीन नकाबपोश अपराधियों ने कागलनगर 7 एक्सटेंशन के समीप अभय गिरि (22) को गोली मार दी. अभय ग्वाला बस्ती, सोनारी का रहनेवाला है.
अभय को गर्दन और कान के पास दो गाेली लगी है. गोली हड्डी में फंसी हुई है. घटना की सूचना अभय के दोस्त सूरज व अन्य ने सोनारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अभय को टीएमएच पहुंचाया. उसका आइसीयू में इलाज चल रहा है.
अभय की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे ओर पूछताछ की. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने चार गोली चलायी. इसमें दो गोलियां अभय के गले और कान के पास लगी है, जबकि दो गोली मिस फायर हो गयी. सोनारी पुलिस के अनुसार अभय गिरि का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है.
टीएमएच में हंगामा, बाइक जलायी
घटना के बाद बस्ती के आक्रोशित लोगों ने टीएमएच के मेन गेट पर खड़े रोहित यादव की पिटाई कर दी. लोगों ने रोहित की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया.
पत्थर और ईंट से हमला करने वालों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और लाठी भांजी. पुलिस रोहित यादव को सोनारी थाना ले गयी. अभय गिरि के परिचित लोगों ने बताया कि रोहित यादव हमलावरों का दोस्त है. वह टीएमएच में घटना की जानकारी लेने आया था.
गैंगवार में अभय को गोली मारने की बात सामने आ रही है. उसे टीएमएच में भर्ती किया गया है. अभय का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. वह जेल भी जा चुका है. प्रशासन ने उसे तड़ीपार भी किया था. गोली मारनेवाले युवकों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में आयी थी. पुलिस उसकी जांच कर रही है.
अनूप बिरथरे, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement