Advertisement
सीतारामपुर डैम में डूबने से फुटबॉलर की मौत
जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत रानीकुदर के आकाश कुमार (22) की सीतारामपुर डैम में डूबने से मौत हो गयी. गोताखोरों व उसके दोस्तों ने उसे डैम से निकाला. आरआइटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. घटना बुधवार को दिन के चार बजे की है. आकाश ने आइ कॉम तक शिक्षा प्राप्त […]
जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत रानीकुदर के आकाश कुमार (22) की सीतारामपुर डैम में डूबने से मौत हो गयी. गोताखोरों व उसके दोस्तों ने उसे डैम से निकाला. आरआइटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. घटना बुधवार को दिन के चार बजे की है. आकाश ने आइ कॉम तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. वह वर्तमान में कदमा के रिवर व्यू स्कूल की ओर से फुटबॉल खेलता था.
जानकारी के अनुसार आकाश घर में जिद कर दोस्त ऋषव और शैलेश के साथ सीतारामपुर डैम घूमने गया था. वहां जाकर डैम में नहाने उतरा. इसी दौरान पैर फिसलने से डैम में डूबने लगा. प्रारंभ में दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया. सफल नहीं होते देख आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी.
लोगों की मदद से आकाश को पानी से निकाला गया. उसे इएसआइ अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पिता अंबर कुमार ने बताया कि दोस्तों ने उन्हें आकाश के डूबने की सूचना दी. डैम पर जाकर देखा तो, आकाश का शव जमीन पर पड़ा था. पास में पुलिस खड़ी थी.
नहाने के दौरान पैर फिसलने से डैम में डूबा
स्थानीय लोगों व दोस्तों ने पानी से निकाला
कदमा के रिवर व्यू स्कूल से फुटबॉल खेलता था
इएसआइ अस्पताल में मृत घोषित किया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement