Advertisement
गोलमुरी बाजार की 200 दुकानें हटेंगी, 48 घंटे की मिली मोहलत
जमशेदपुर : धालभूम एसडीओ माधवी मिश्रा ने बुधवार को गोलमुरी बाजार (एबीएम कॉलेज के समीप) व सड़क किनारे से 200 अवैध दुकानों को हटाने का आदेश जारी कर दिया. साथ ही प्रशासन ने 48 घंटे में फुटपाथी अस्थायी दुकान, गुमटी, झोपड़ी व अन्य संरचना को हटा लेने की चेतावनी दी है. नोटिस में सामानों को […]
जमशेदपुर : धालभूम एसडीओ माधवी मिश्रा ने बुधवार को गोलमुरी बाजार (एबीएम कॉलेज के समीप) व सड़क किनारे से 200 अवैध दुकानों को हटाने का आदेश जारी कर दिया. साथ ही प्रशासन ने 48 घंटे में फुटपाथी अस्थायी दुकान, गुमटी, झोपड़ी व अन्य संरचना को हटा लेने की चेतावनी दी है.
नोटिस में सामानों को नहीं हटाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सामानों को जब्त करने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है और उस स्थिति के लिए दुकानदार के स्वयं जिम्मेदार होने की बात कही गयी है. बुधवार की शाम को प्रशासन की टीम ने पुलिस सुरक्षा में एबीएम कॉलेज की दीवार में उक्त दुकानों को हटाने के संबंध में सार्वजनिक नोटिस भी चिपकाया.
इसके अलावा बाजार क्षेत्र में प्रशासन ने लाउडस्पीकर से सड़क किनारे की अवैध दुकानें व झोपड़ी हटाने का एनाउंसमेंट करवाया. दूसरी ओर एनाउंसमेंट होते ही बाजार में हड़कंप मच गया. कई दुकानदारों ने एनाउंसमेंट के बाद ही अपनी दुकानों को बंद कर लिया, तो कई दुकानदार दुखी हो गये. वहीं गोलमुरी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने को लेकर प्रशासन के नोटिस के खिलाफ कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे ने दुकानदारों के साथ बैठक की और विरोध करने का निर्णय लिया. साथ ही गुरुवार को डीसी के पास अपनी बातों को रखने का निर्णय भी लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement