जमशेदपुर: मानगो बैकुंठनगर में राहुल कुमार सिंह पर फायरिंग करने के आरोपी उसके परिजनों को केस उठाने के लिए धमका रहे और परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहे है. मंगलवार को राहुल की मां रेणु देवी व परिवार लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी मिले. रेणु देवी ने बताया कि राहुल पर फायरिंग के बाद भी प्रदीप सिंह, रंजीत सरदार बस्ती में घूमकर उन्हें धमका रहे. अपराधियों की धमकी के कारण घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है. एसएसपी ने परिजनों को बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बदले के लिए हो सकता है हमला. मानगो बैकुंठनगर में दो गुटों में टकराव हो सकता है. बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम एक बाइक पर तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में लोगों ने घूमते हुए देखा. सभी युवक संजय गोस्वामी के दोस्त बताये जाते हैं. युवकों के घूमने की सूचना फायरिंग की घटना में घायल राहुल के कुछ साथियों को मिली. इसके बाद राहुल के साथी युवकों को खोजने लगे, तब बाइक सवार वहां से भाग निकले.