डकैती के फरार आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस का सौंपा
Advertisement
प्रेमिका से मिलने पहुुंचा दस हजार का इनामी राजेश धराया
डकैती के फरार आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस का सौंपा चांडिल : चांडिल थाना अंतर्गत धातकीडीह निवासी 10 हजार के इनामी राजेश लोहार को शनिवार रात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 2010 में बिहार स्पंज के समीप डकैती के बाद से राजेश लोहार फरार था. शनिवार को वह हुमिद स्थित अपने प्रेमिका से […]
चांडिल : चांडिल थाना अंतर्गत धातकीडीह निवासी 10 हजार के इनामी राजेश लोहार को शनिवार रात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 2010 में बिहार स्पंज के समीप डकैती के बाद से राजेश लोहार फरार था. शनिवार को वह हुमिद स्थित अपने प्रेमिका से मिलने आया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने देख लिया और उसकी पिटाई कर दी.
डकैती के इनामी अपराधी के पकड़े जाने की सूचना पर पुलिस हुमिद पहुंची. पुलिस को देखकर राजेश लोहार भागने लगा, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया. डकैती में राजेश लोहार के सहयोगी इंद्र मांझी, खेपा मांझी अब भी फरार हैं. डकैती के सात साल बाद राजेश लोहर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. तत्कालीन एसपी इंद्रजीत महथा ने राजेश लोहार पर 10 हजार का इनाम रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement