21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी के सच्चे सिपाही हैं बूथ कार्यकर्ता : डॉ अजय

जमशेदपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के निर्देश पर रविवार को पूर्वी सिंहभूम कमेटी अध्यक्ष विजय खां ने गोलमुरी प्रखंड और जुगसलाई प्रखंड कांग्रेस कमेटी का बूथ प्रबंधन सम्मेलन आयोजित कर जिम्मेवारी बांटी. सम्मेलन में गोलमुरी के लिए सिदगोडा अौर गोलमुरी थाना क्षेत्रीय कमेटी ने पचास बूथों पर पांच-पांच वरीय कार्यकर्ताओं […]

जमशेदपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के निर्देश पर रविवार को पूर्वी सिंहभूम कमेटी अध्यक्ष विजय खां ने गोलमुरी प्रखंड और जुगसलाई प्रखंड कांग्रेस कमेटी का बूथ प्रबंधन सम्मेलन आयोजित कर जिम्मेवारी बांटी. सम्मेलन में गोलमुरी के लिए सिदगोडा अौर गोलमुरी थाना क्षेत्रीय कमेटी ने पचास बूथों पर पांच-पांच वरीय कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर बूथ प्रबंधन की जानकारी का आदान-प्रदान किया गया. इससे पूर्व बूथ प्रबंधन सम्मेलन का आयोजन टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन सभागार में किया गया. दूसरा बूथ प्रबंधन सम्मेलन का आयोजन जुगसलाई गोल्डन मैरेज हॉल महतो पाड़ा रोड किया गया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार ने कहा कि पार्टी के सच्चे सिपाही बूथ कार्यकर्ता होते हैं इनका सम्मान कभी कम नही होना चाहिए. बूूथ लेवल सदस्य ही पार्टी की रीढ़ हैं. इन्हीं कार्यकर्ताओं के बल पर कांग्रेस पार्टी घर-घर तक पहुंचेगी. जिला अध्यक्ष विजय खां ने कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क कर लोगों को पार्टी से जोड़ने को कहा.

सम्मेलन में गोलमुरी बूथ प्रबंधन सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष राजा सिंह, प्रभारी लड्डू पांडेय एवं राजीव मिश्रा, गोलमुरी थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष सिदगोडा़, थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष सर्देन्दु सिंह, पवन कुमार, बबलू झा, बिजेंद्र तिवारी सुशीला पांडेय, संजय झा आदि मौजूद थे. जबकि जुगसलाई में अध्यक्ष अभिजीत सिंह, प्रभारी अमरजीत नाथ मिश्रा, प्रभारी शफी अहमद खान,लाल बाबू मोहम्मद शब्बीर आदि मौजूद थे. बूथ प्रबंधन सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद एवं ब्रजेन्द्र तिवारी ने बूथ प्रबंधन संबंधी तथ्यों को रखा.

गोलमुरी अौर जुगसलाई प्रखंड कमेटी का अलग-अलग बूथ प्रबंधन सम्मेलन आयोजित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें