जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव और सीआरएम के प्रभारी नितेश राज के कार्यालय में जेडीसी चेयरमैन संदीप बेहरा के नेतृत्व में टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) के कमेटी मेंबरों की एक बैठक हुई. बैठक के दौरान पिछले पांच साल से सीआरएम में रुके हुए चार साल वाले इंक्रीमेंट को फिर से चालू कराने पर चर्चा हुई.
इस मीटिंग का कमेटी मेंबर दिनेश्वर कुमार ने बहिष्कार किया. इस दौरान कमेटी मेंबरों ने निर्णय लिया कि अध्यक्ष के शहर पहुंचते ही इस मुद्दे पर उनसे मुलाकात करेंगे और इंक्रीमेंट की व्यवस्था को फिर से चालू कराने की मांग करेंगे. कई दौर की वार्ता होने के बाद अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. बैठक के दौरान सरोज पांडेय, भीम सिंह, हरे कृष्णा दुबे, अरविंद पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.