21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण के 1.55 करोड़ का नहीं मिला हिसाब, पांच मुखिया को नोटिस

जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के पांच पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालय में वित्तीय अनियमितता और गड़बड़ी किया गया है. इसकी सूचना मिलने पर उपायुक्त अमित कुमार ने दो सप्ताह पूर्व ऐसे पांच पंचायतों के मुखिया सह अध्यक्ष ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को नोटिस जारी किया है. सूत्रों के […]

जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के पांच पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालय में वित्तीय अनियमितता और गड़बड़ी किया गया है. इसकी सूचना मिलने पर उपायुक्त अमित कुमार ने दो सप्ताह पूर्व ऐसे पांच पंचायतों के मुखिया सह अध्यक्ष ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को नोटिस जारी किया है.

सूत्रों के अनुसार छह महीने से ज्यादा समय से 1.55 करोड़ रुपये का कोई हिसाब जिला प्रशासन के पास नहीं है. कहा गया है कि शौचालय निर्माण के लिए करोड़ों रुपये एडवांस में लेकर मुखिया ने न तो शौचालय का निर्माण कराया अौर न ही फंड खर्च करने अौर उसका कोई उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है. जानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम के आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक दिनेश महतो ने मामले में साक्ष्य के साथ लोकायुक्त से लिखित शिकायत की है, इसमें लोकायुक्त ने जांच के आदेश दिये हैं.
किस पंचायत के कितनी राशि का कोई हिसाब नहीं मिला:
1. शंकरदा पंचायत: यहां 436 शौचालय का निर्माण होना था, यहां इसके लिए 52.32 लाख रुपये दिये गये थे, इसमें से 20.52 लाख रुपये ही खर्च किये गये. लेकिन शेष राशि का कोई हिसाब नहीं दिया गया.
2. मानपुर पंचायत: यहां 520 शौचालय का निर्माण होना था. इसके लिए 62.40 लाख रुपये दिये गये थे, इसमें से अबतक 28.44 लाख रुपये ही खर्च हुए. शेष राशि का कोई हिसाब नहीं दिया गया.
3. कुलडीहा पंचायत: यहां 308 शौचालय का निर्माण होना था. इसके लिए 36.96 लाख रुपये दिये गये थे, इसमें से अबतक 15.60 लाख रुपये ही खर्च हुए. बाकी राशि का कोई हिसाब नहीं दिया गया.
4. जामदा पंचायत: यहां 402 शौचालय का निर्माण होना था. इसके लिए 48.24 लाख रुपये दिये गये थे, इसमें से अबतक 22.20 लाख खर्च हुए. बाकी राशि का कोई हिसाब नहीं दिया गया.
5. कोवाली पंचायत: यहां 530 शौचालय का निर्माण होना था. इसके लिए 63.60 लाख रुपये दिये गये थे, इसमें से अबतक 21.36 लाख रुपये ही खर्च हुए. बाकी राशि का कोई हिसाब नहीं दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें