टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से एनजेसीएस के बारे में ली गयी जानकारी
जमशेदपुर : टाटा स्टील में वेज रिवीजन पर अगर कोई फैसला नहीं हुआ तो यूनियन तत्काल अंतरिम समझौता कर लेगा ताकि लोगों को महंगाई से निजात दिलाया जा सके. दूसरी ओर, शनिवार को यूनियन के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी से अध्यक्ष पीएन सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान वेज रिवीजन पर आंशिक चर्चा की गयी. लेकिन तय किया गया कि वे लोग मुंबई के दौरे पर जा रहे हैं. वहां से लौटने के बाद विस्तार से बातचीत शुरू की जायेगी.
अध्यक्ष पीएन सिंह ने उधर यह जानकारी हासिल की कि एनजेसीएस में वेज रिवीजन समझौता को लेकर वार्ता की क्या स्थिति है. इसको लेकर हर स्तर पर जानकारी ली जा रही है. इसके बाद ही किसी तरह का कोई कदम उठाया जा सकता है.
वेज रिवीजन समझौता में देर होने पर क्या स्थिति होगी, इसको लेकर यूनियन की रणनीति है कि अगर समझौता में देर हुआ तो निश्चित तौर पर अलग से फैसला ले लिया जायेगा और अंतरिम समझौता कर लिया जायेगा ताकि बाद में एरियर को लेकर किसी तरह की दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़े.