18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजार लीटर वाटर ट्रीटमेंट का खर्च आयेगा दो रुपये

जमशेदपुर : देश का सबसे सस्ता वेस्ट वाटर ट्रींटमेंट प्लांट शहर में लगाया जा रहा है जो दो रुपये के खर्च पर एक हजार लीटर पानी का ट्रीटमेंट करेगा. पहले यह खर्च प्रति एक हजार लीटर पांच रुपये आता था. जुस्को और टाटा स्टील द्वारा संयुक्त रूप से बर्मामाइंस के प्लांट में इसे विकसित किया […]

जमशेदपुर : देश का सबसे सस्ता वेस्ट वाटर ट्रींटमेंट प्लांट शहर में लगाया जा रहा है जो दो रुपये के खर्च पर एक हजार लीटर पानी का ट्रीटमेंट करेगा. पहले यह खर्च प्रति एक हजार लीटर पांच रुपये आता था. जुस्को और टाटा स्टील द्वारा संयुक्त रूप से बर्मामाइंस के प्लांट में इसे विकसित किया जा रहा है.
इस प्रयोग को शहर के अन्य एरिया में भी स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है ताकि सस्ती दर पर पानी की रिसाइक्लिंग कर उपयोग किया जा सके. पानी की गुणवत्ता भी बेहतर. जुस्को की क्वालिटी के तहत पानी का ट्रीटमेंट के बाद पीएसएस 30 एमजी (मिलीग्राम) प्रति लीटर पानी में होना चाहिए जबकि बीओडी भी 20 मिलीग्राम (एमजी) होना चाहिए. इस पद्धति से ट्रीटमेंट के बाद पानी में पीएसएस और बीओडी 12 से 14 एमजी प्रति लीटर रहा, जो बेहतर क्वालिटी को दर्शाता है. जुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि इस ट्रीटमेंट को लागू किया जा रहा है.
बर्मामाइंस सीवेज पंपिंग स्टेशन में हुआ सफल प्रयोग
बर्मामाइंस स्थित सीवेज पंपिंग स्टेशन में वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को प्रयोग के तौर पर टाटा स्टील के रिसर्च व डेवलपमेंट (आरएंडडी) विभाग ने स्थापित किया था. जिसमें यूएएसबी एरोबिक बायोफिल्म प्रोसेस तकनीक के जरिये वेस्ट वाटर का ट्रीटमेंट किया जाता है. वर्तमान में प्रयोग के तौर पर जो प्लांट लगाया गया था, वह 30 किलोलीटर डेली (केएलडी) का है. यह रिसर्च सफल होने के बाद इस प्लांट को 300 केएलडी का बनाया जाना है. टाटा स्टील के आरएंडडी विभाग ने जुस्को को इसे हैंडओवर कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें