25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदमा, मानगो, बर्मामाइंस समेत कई क्षेत्रों में हाइटेंशन तार क्षतिग्रस्त, गम्हरिया में पोल टूटे

जमशेदपुर : रविवार शाम आये आंधी-तूफान ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली तंत्र को बुरी तरह तबाह कर दिया. 24 घंटे बाद भी दर्जनों इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप है. इधर, सोमवार शाम फिर से आंधी-तूफान अौर बारिश आने के कारण फिर से मरम्मत कार्य प्रभावित हुआ है. दर्जनों की संख्या में पोल […]

जमशेदपुर : रविवार शाम आये आंधी-तूफान ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली तंत्र को बुरी तरह तबाह कर दिया. 24 घंटे बाद भी दर्जनों इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप है. इधर, सोमवार शाम फिर से आंधी-तूफान अौर बारिश आने के कारण फिर से मरम्मत कार्य प्रभावित हुआ है. दर्जनों की संख्या में पोल टूटने और कई जगह तार टूटने के कारण बिजली के साथ पानी की आपूर्ति भी बंद है.
इससे बड़ी आबादी प्रभावित हुई है. पोटका के हेलसबिल और तिरिंग फीडर के बंद रहने से रात भर बिजली आपूर्ति बंद है. कदमा रामजनमनगर, मानगो ट्रांसपोर्टनगर के अलावा 11 केवी हाइटेंशन पोल व तार टूटने, मानगो खड़िया बस्ती मानगो 11 केवी हाइटेंशन का पोल व तार टूटने से 24 घंटे के बाद भी बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है. एमजीएम क्षेत्र में 18 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति ठप है. मानगो के कुछ इलाकों में 14 घंटे के बाद सुबह बिजली की सप्लाई शुरू हुई.
अौद्योगिक इकाइयों में उत्पादन ठप
जमशेदपुर. रविवार शाम छह पुन: साढ़े आठ बजे तेज आंधी तूफान के कारण आदित्यपुर 1,2 गम्हरिया, अौद्योगिक क्षेत्र में बिजली का आधारभूत संरचना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ. 33 केवी हाइटेंशन, 11 केवी हाइटेंशन, मुहल्ले के एलटी लाइन से जुड़े कुल 46स्थानों पर बिजली के पोल, तार टूट गये है, यहां 24 घंटे के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी.
आदित्यपुर सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ ने बताया कि रात में कल्पनापुरी, कोकाकोला अौर एनआइटी फीडर को किसी तरह बिजली आपूर्ति चालू किया गया, लेकिन तीन स्थानों पर डीपी(ट्रांसफॉर्मर लगा पोल)समेत कुल 46 स्थानों पर बिजली का पोल व तार टूटने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है, समूचे इलाके में बिजली आपूर्ति समान्य होने में तीन से चार दिन का समय लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें