सेमिनार में कंपनियों के सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया
Advertisement
लॉजिस्टिक्स को किफायती बनाने की जरूरत : एबी लाल
सेमिनार में कंपनियों के सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया जमशेदपुर : सप्लाइ चेन मैनेजमेंट में लॉजिस्टिक्स के बिना कोई भी संस्था सफल नहीं हो सकती. लॉजिस्टिक्स को और किफायती और तकनीक से सुसज्जित बनाने की आवश्यकता है, ताकि ट्रांसपोर्ट एवं इन्वेंटरी का खर्च कम किया जा सके. उक्त बातें टाटा मोटर्स के मैन्यूफैक्चरिंग […]
जमशेदपुर : सप्लाइ चेन मैनेजमेंट में लॉजिस्टिक्स के बिना कोई भी संस्था सफल नहीं हो सकती. लॉजिस्टिक्स को और किफायती और तकनीक से सुसज्जित बनाने की आवश्यकता है, ताकि ट्रांसपोर्ट एवं इन्वेंटरी का खर्च कम किया जा सके. उक्त बातें टाटा मोटर्स के मैन्यूफैक्चरिंग हेड-सीवीबीयू एबी लाल ने कहीं. श्री लाल शुक्रवार को टेल्को क्लब में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल्स मैनेजमेंट (आइआइएमएम) की ओर से ‘इंडियन लॉजिस्टिक्स – इनेबलर टू इंडस्ट्रियल ग्रोथ’ विषय पर आयोजित दिवसीय सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में लॉजिस्टिक्स का खर्च काफी ज्यादा है.
हमें अपने इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना होगा ताकि हम इंडस्ट्री को बेहतर रोड, रेल, समुद्री मार्ग और हवाई सेवा प्रदान कर लॉजिस्टिक्स खर्च में कमी कर सके. प्रतिस्पर्धी बाजार में सफलता के लिए यह आवश्यक है. इससे पूर्व मुख्य अतिथि एबी लाल, आइआइएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का उद्घाटन किया.
सेमिनार में स्थानीय कंपनियों के एक सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सेमिनार का आरंभ वाइस प्रेसिडेंट कृष्ण मोहन भारद्वाज के स्वागत भाषण से हुआ. जी राम मूर्ति ने कार्यक्रम का संचालन किया. जबकि नेशनल कौंसिल के सचिव एवं कोषाध्यक्ष एलआर मीणा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
आइआइएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद कुमार सिंह, विजय राघवन, सुश्री डोला बाजपाई, डॉ नारायण पाढ़ी ने भी सेमिनार में अपने विचार रखे.
आयोजन में ब्रांच चेयरमैन शंभू शेखर, गोपाल राम मूर्ति, राजीव कुमार, नीलेश कुमार मिश्रा, अवधेश श्रीवास्तव, नवीन सिंह, मिलन कुमार सान्याल, एसएस करीम, राजीव रंजन, गणेश, धीरेंद्र में सक्रिय योगदान दिया.
क्या है लॉजिस्टिक्स
किसी वस्तु, ऊर्जा या अन्य संसाधनों के प्रारंभिक स्थान से लेकर उनके उपभोग के स्थान तक के आवागमन का प्रबंधन करने वाली प्रणाली को ‘लॉजिस्टिक्स’ कहते हैं. इसके अंतर्गत सूचना, यातायात, इन्वेन्टरी, गोदाम, वस्तुओं को उतारना-चढ़ाना (हैंडलिंग), उसकी पैकेजिंग करना एवं उनकी सुरक्षा आदि शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement