संवेदक व जेइ को लोगों ने घेरा, एसडीओ के पहुंचने के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर मामला हुआ शांत
Advertisement
इस्टीमेट 10 एमएम छड़ का लगा रहे थे आठ, काम बंद
संवेदक व जेइ को लोगों ने घेरा, एसडीओ के पहुंचने के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर मामला हुआ शांत जमशेदपुर : मानगो बालीगुमा बागानशाही में नाली निर्माण में 10 एमएम मोटाई की जगह आठ एमएम का छड़ बांधकर ढलाई कर दिया गया था. 1280 फीट नाली का निर्माण 24 लाख रुपये की लागत से की […]
जमशेदपुर : मानगो बालीगुमा बागानशाही में नाली निर्माण में 10 एमएम मोटाई की जगह आठ एमएम का छड़ बांधकर ढलाई कर दिया गया था. 1280 फीट नाली का निर्माण 24 लाख रुपये की लागत से की जा रही है. निर्माण ने गड़बड़ी का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध की जानकारी मिलने पर गुरुवार को भाजपा नेता विकास सिंह, नैना यादव, संजय भुईयां, किशोर भुइयां, राजेश साहू विजय वहां पहुंचे और ढलाई के काम को रुकवाया. साथ ही निर्माण करा रहे जेइ अौर संवेदक के काम पर आपत्ति जतायी. मामले की जानकारी मिलने पर विशेष प्रमंडल के एसडीओ संजय सिंह पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों से बात की.
इसके बाद जेइ ने 10 एमएम के बजाय आठ एमएम के छड़ लगाये जाने की गलती स्वीकार की. फिर एसडीओ ने गलत ढंग से किये गये निर्माण को तोड़कर मानक के अनुसार छड़ के साथ ढलाई करने समेत अन्य मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
बालीगुमा में नाली निर्माण के लिए कुछ हिस्से में किये गये ढलाई को तोड़ कर मानक के अनुसार निर्माण किया जायेगा. वहां नाली के कारण सड़क की चौड़ाई कम नहीं हो, इसके लिए नाली के ऊपर ढक्कन लगाया जायेगा.
संजय सिंह, एसडीओ, ग्रामीण विकास विभाग, विशेष प्रमंडल, जमशेदपुर
नाली बनाने में 10 एमएम के छड़ का एस्टिमेट था, लेकिन जेइ अौर संवेदक की मिलीभगत से आठ एमएम का छड़ लगा ढलाई किया जा रहा था. इसका लोगों ने विरोध किया. इसके बाद विभागीय पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने पर मामला शांत हुआ.
विकास सिंह, भाजपा नेता, मानगो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement