सिख दंगा प्रभावित परिवार की बेटी को मिले 5 लाख
Advertisement
लोन ले शादी के लिए खरीदे थे गहने, चोर ले उड़े
सिख दंगा प्रभावित परिवार की बेटी को मिले 5 लाख उपायुक्त ने सौंपा चेक जमशेदपुर : 1984 के सिख विरोधी दंगे के प्रभावित गदरा निवासी जीत सिंह उर्फ परवजीत सिंह की आश्रित बेटी मंजीत कौर को उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को पांच लाख का चेक प्रदान किया. मंजीत कौर पति सुखवीर सिंह अौर बेटे […]
उपायुक्त ने सौंपा चेक
जमशेदपुर : 1984 के सिख विरोधी दंगे के प्रभावित गदरा निवासी जीत सिंह उर्फ परवजीत सिंह की आश्रित बेटी मंजीत कौर को उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को पांच लाख का चेक प्रदान किया. मंजीत कौर पति सुखवीर सिंह अौर बेटे के साथ मुआवजा राशि लेने दिल्ली से शहर आयी थी.
अॉल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के पूर्वी भारत के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर समेत अन्य लोग इस मौके पर मौजूद थे. सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले के पीड़ित परिवार गुरपाल सिंह की पत्नी गुरदीप कौर अौर यदुवीर यादव की पत्नी डोमनी देवी का भी मुआवजा राशि पांच-पांच लाख रुपये आ चुका है अौर संभवत: शनिवार को सरायकेला के उपायुक्त छवि रंजन मुआवजा राशि का भुगतान पीड़ित परिवार को प्रदान करेंगे. जीत सिंह उर्फ परवजीत सिंह की आश्रित बेटी को पांच लाख रुपये मुआवजा देने के लिए सरकार द्वारा पिछले दिनों आवंटन दिया गया था.
आठ साल की थी जब घटना हुई : मंजीत कौर
दिल्ली से आयी मंजीत कौर ने बताया कि पूर्व में वह गदरा में अपने पिता के साथ रहती थी. 1984 में जब घटना हुई थी उस समय वह आठ साल की थी. घटना के बाद दिल्ली चली गयी थी अौर 1998 में उसकी शादी हुई तथा दो बेटे हैं. सरकार द्वारा 2006 में साढ़े तीन लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया था. पुन: सरकार द्वारा पांच लाख का आवंटन दिया गया. फेडरेशन के सतनाम सिंह गंभीर ने राशि आने की सूचना दी तथा सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement