21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघ, शेर व तेंदुआ का लिया ब्लड सैंपल

जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में बाघों की मौत के कारणों की जांच कर सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) की दो सदस्यीय टीम वापस कोलकाता लौट गयी. टीम में शामिल डॉ प्रलय मंडल अौर डॉ मृत्युंजय मंडल ने गुरुवार को बाघों के अलावा शेर और तेंदुआ का भी ब्लड सैंपल लिया. टीम ने बाघों की […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में बाघों की मौत के कारणों की जांच कर सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) की दो सदस्यीय टीम वापस कोलकाता लौट गयी. टीम में शामिल डॉ प्रलय मंडल अौर डॉ मृत्युंजय मंडल ने गुरुवार को बाघों के अलावा शेर और तेंदुआ का भी ब्लड सैंपल लिया. टीम ने बाघों की देखरेख के साथ सफाई पर खास ध्यान देने को कहा है. इधर, जू के निदेशक बिपुल चक्रवर्ती ने सीजेडए को पत्र लिखकर जांच के बिंदुओं से अवगत कराने का अनुरोध किया है ताकि जरूरी एहतियात बरती जा सके.

ब्लड सैंपल लेने में घायल हुआ सफेद बाघ. ब्लड सैंपल लेने के दौरान सफेद बाघ को हल्की चोट आ गयी है. सैंपल लेने के दौरान सफेद बाघ पिंजड़े में छलांग लगाने लगा, इससे सिर और पीठ पर चोटें आयी. जू अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि बाघ को ज्यादा चोटें नहीं आयी है, यह सामान्य तरीका होता है.
जानवरों काे अक्सर गोली से बेहोश कर ब्लड सैंपल लिया जाता है, लेकिन टाटा जू में इसके लिए दूसरा तरीका अपनाया गया. पहले जानवरों को बड़े पिंजड़े में बंद कर दिया गया. फिर सलाखों को आहिस्ता-आहिस्ता नजदीक लाया गया. बाड़े के सलाखों को इतना नजदीक लाकर सख्त कर दिया गया कि जानवर शरीर को हिला-डुला नहीं सके या हमला नहीं कर सके. इसके बाद पिंजड़े में से ही ब्लड सैंपल ले लिया गया. इसके बाद जानवरों को खुले में छोड़ दिया गया.
झाड़ियों में लगायी आग दहशत में तेंदुआ
तेंदुआ के बाड़े में उगी झाड़ियाें में आग लगा दी गयी. सफाई के नाम पर वहीं कचरा जला दिया गया. इससे तेंदुआ सहमे नजर आये. यही प्रक्रिया कई जानवराें के बाड़े में अपनायी गयी. गंदगी की सफाई के नाम पर उगी झाड़ियां को जला दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें