जमशेदपुर में 15 मिलियन टन तक प्रोडक्शन करने की मिली मंजूरी
Advertisement
30 मिलियन टन तक होगा प्रोडक्शन
जमशेदपुर में 15 मिलियन टन तक प्रोडक्शन करने की मिली मंजूरी जमशेदपुर : टाटा स्टील नये वित्तीय वर्ष में देश की सबसे अधिक स्टील प्रोडक्शन वाली कंपनी बन जायेगी. जितना भी विस्तार का कार्यक्रम है, उसको नये वित्तीय वर्ष में लागू कर दिया जाना है. इसको लेकर बोर्ड की ओर से मंजूरी दी जा चुकी […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील नये वित्तीय वर्ष में देश की सबसे अधिक स्टील प्रोडक्शन वाली कंपनी बन जायेगी. जितना भी विस्तार का कार्यक्रम है, उसको नये वित्तीय वर्ष में लागू कर दिया जाना है. इसको लेकर बोर्ड की ओर से मंजूरी दी जा चुकी है और जरूरी क्लियरेंस कंपनी की ओर से ली जा रही है.
अभी टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट 10 मिलियन टन स्टील उत्पादन करती है. एक मिलियन टन क्षमता विस्तार के लिए केंद्र ने पर्यावरण स्वीकृति प्रदान कर दी है. टाटा स्टील भारतीय इकाइयों में उत्पादन क्षमता 25 से 30 मिलियन टन तक बढ़ायेगी.
इसके लिए जमशेदपुर और कलिंगनगर मे संभावनाएं तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है. कंपनी ओड़िशा के कलिंगनगर प्लांट मे तीन मिलियन टन उत्पादन शुरू किया गया है. इसके अलावा जमशेदपुर प्लांट को 15 मिलियन टन तक उत्पादन ले जाने के लिए गम्हरिया स्थित (टिस्को ग्रोथ शॉप) टीजीएस के परिसर में भी विस्तार किया जा रहा है. कंपनी की ओर से अपने कुछ छोटे फर्नेस को पुन:स्थापित कर लेती है, तो जमशेदपुर प्लांट की उत्पादन क्षमता करीब 15 मिलियन टन तक हो जायेगी.
कलिंगनगर में कंपनी के पास तीन हजार एकड़ जमीन है. यहां स्टील उत्पादन तीन मिलियन टन से बढ़ाकर छह मिलियन टन किया जाना है. यहां भविष्य में आठ मिलियन टन तक स्टील उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. एक मिलियन टन का प्लांट बैठाने मे करीब-करीब 100 करोड़ रुपये खर्च आती है.
कलिंगानगर प्लांट की क्षमता आठ मिलियन टन करने के लिए टाटा स्टील बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है. 15 मिलियन टन तक का प्लांट को जमशेदपुर में बढ़ाने को लेकर भी बोर्ड की ओर से लगभग मंजूरी दी गयी है. इन कार्य को हर हाल में वित्तीय वर्ष 2018-2019 में पूरा कर लेना है, जिसके लिए अप्रैल माह से ही काम शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement