आदित्यपुर : नगर निगम चुनाव में भाजपा अपने मेयर व उपमेयर के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस चुकी है. पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास दो मार्च को फुटबॉल मैदान में शाम पांच बजे कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. साथ ही नगर विकास मंत्री सीपी सिंह समेत पार्टी के कई मंत्री चुनाव प्रचार में भाग लेंगे.
राज्यसभा सांसद समीर उरांव पूरे चुनाव के दौरान क्षेत्र में कैम्प करेंगे. प्रेस वार्ता में भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव ने बताया कि पार्टी उत्तरप्रदेश के गोरखपुर व फूलपुर में निकाय चुनाव हारने के कारण झारखंड के निकाय चुनाव को गंभीरता से ले रही है. कार्यकर्ता तन, मन व धन से दोनों प्रत्याशियों की जीत के लिए काम करेंगे. मौके पर मेयर के प्रत्याशी विनोद श्रीवास्तव, उपमेयर प्रत्याशी अमित सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, मंडल अध्यक्ष कृष्णमुरारी झा व ब्रह्मानंद झा उपस्थित थे.