बाइक चला रहे प्रद्युम्न का एमजीएम में हुआ इलाज, छात्रा को डॉक्टर ने किया मृत घोषित
Advertisement
सहपाठी के साथ बाइक से ट्यूशन जा रही 12वीं की छात्रा को ट्रेलर ने कुचला
बाइक चला रहे प्रद्युम्न का एमजीएम में हुआ इलाज, छात्रा को डॉक्टर ने किया मृत घोषित घायल छात्र को एमजीएम में देख छात्रा के परिजनों ने किया हंगामा जमशेदपुर : एग्रिको स्थित सीएम आवास के समीप रोड नंबर चार पर बुधवार शाम पौने पांच बजे ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार 12वीं की छात्रा […]
घायल छात्र को एमजीएम में देख छात्रा के परिजनों ने किया हंगामा
जमशेदपुर : एग्रिको स्थित सीएम आवास के समीप रोड नंबर चार पर बुधवार शाम पौने पांच बजे ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार 12वीं की छात्रा अनिशा भारती की मौत हाे गयी. वह रामकिशन मिशन हाई स्कूल, सिदगोड़ा की छात्रा थी. वह बिरसानगर जोन नंबर तीन में साईं मंदिर के पास रहती थी. दुर्घटना में बाइक चला रहा सहपाठी प्रद्युम्न (बारीडीह बस्ती शांतिनगर) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद घायल प्रद्युम्न और अनिशा को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने अनिशा को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रद्युम्न का इलाज चल रहा था.
प्रद्युम्न के दोनों पैरों में चोट आयी है. बाइक काे टक्कर मारने के बाद ट्रेलर पेड़ से जा टकराया. इसके बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया. पुलिस के अनुसार ट्रेलर और क्षतिग्रस्त बाइक (जेएच05एपी-1267) को जब्त कर लिया गया है. अनिशा के पिता परमिंदरलाल भारती कोलकाता स्थित बीएसएफ में तैनात हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रद्युम्न के पिता हरेराम सिंह, मां व रिश्तेदार और अनिशा के परिवार वाले एमजीएम अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में अनिशा के परिजन उसके सहपाठी प्रद्युम्न और साथियों को लेकर आक्रोशित थे.
पुलिस ने शव को
टाटा मोटर्स अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया है. गुरुवार को अनिशा के पिता शहर पहुंचेंगे.अनिशा घर की बड़ी बेटी थी. उसका एक छोटा भाई है. सिदगोड़ा से साकची ट्यूशन पढ़ने जा रही थी अनिशा व चार दोस्त : घायल प्रद्युम्न ने बताया कि वह राम किशन मिशन, सिदगोड़ा में 12वीं का छात्र है. वह अपने साथियों के साथ स्कूल के पास ही जितेश भैया के घर फिजिक्स का ट्यूशन पढ़ने गया था. उसके साथ अनिशा, अभिषेक पांडेय (पदमा रोड, सिदगोड़ा), सरनया योगी और रोहित पांडेय भी थे.
साढ़े चार बजे वहां से निकलकर सभी साकची में केमिस्ट्री का ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे. एक बाइक पर वह अनिशा को लेकर एग्रिको लाइट सिग्नल वाले रास्ते से आगे बढ़ा था. उसकी बाइक के पीछे अभिषेक की बाइक पर सरनया और रोहित भी आ रहे थे. वह रोड नंबर चार पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. वह अनियंत्रित होकर बाइक समेत नीचे गिर गया. तभी ट्रेलर का चक्का जमीन पर गिरी अनिशा भारती के सिर को कुचलते हुए पेड़ से जा टकराया. पीछे से आ रहे तीनों साथियों ने उसे और अनिशा को तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. यहां पहुंचने से पूर्व ही अनिशा को मौत हो चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement