18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

86 बस्तियाें काे सरकार कर रही है दिग्भ्रमित, मशाल जुलूस 31 काे

जमशेदपुर : झामुमाे नगर समिति ने 86 बस्तियाें काे मालिकाना-बंदाेबस्ती के नाम पर सरकार द्वारा दिग्भ्रमित करने के विराेध में 31 मार्च काे मशाल जुलूस निकाल कर विराेध करने का फैसला किया है. बारीडीह बजरंग चाैक से मशाल जुलूस निकाला जायेगा, जाे बारीडीह गाेलचक्कर तक पहुंचेगा. एक अप्रैल काे बिरसानगर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की […]

जमशेदपुर : झामुमाे नगर समिति ने 86 बस्तियाें काे मालिकाना-बंदाेबस्ती के नाम पर सरकार द्वारा दिग्भ्रमित करने के विराेध में 31 मार्च काे मशाल जुलूस निकाल कर विराेध करने का फैसला किया है. बारीडीह बजरंग चाैक से मशाल जुलूस निकाला जायेगा, जाे बारीडीह गाेलचक्कर तक पहुंचेगा. एक अप्रैल काे बिरसानगर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सरकार की इस गलत नीति का विराेध किया जाेगा. इसके उपरांत रैली की शक्ल में बारीडीह गाेलचक्कर पहुंच कर नुक्कड़ सभा का आयाेजन कर सरकार की गलत नीतियाें का पर्दाफाश किया जायेगा.

जमशेदपुर नगर समिति की बैठक बुधवार काे सिदगाेड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में दल गाेविंद लाेहरा की अध्यक्षता में अायाेजित की गयी. नगर अध्यक्ष दल गाेविंद लाेहरा ने कहा कि रघुवर सरकार की इस जन विराेधी नीति का पुरजाेर विराेध किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुमन महताे, शेख बदरुद्दीन, प्रमाेद लाल के अलावा काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें