एसएसपी ने पुजारी व अन्य आरोपियों से कदमा थाने में की पूछताछ
Advertisement
जुए में 18 लाख के विवाद पर हुई जवाहर लाल की हत्या
एसएसपी ने पुजारी व अन्य आरोपियों से कदमा थाने में की पूछताछ जमशेदपुर : जुआ के 18 लाख रुपये नहीं देने पर कदमा उलियान श्याम पथ निवासी जवाहर लाल (56) की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने तिरिंग थाना क्षेत्र के पांडूपानी स्थित मंदिर के पुजारी सदाशशि पात्रो समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार […]
जमशेदपुर : जुआ के 18 लाख रुपये नहीं देने पर कदमा उलियान श्याम पथ निवासी जवाहर लाल (56) की हत्या कर दी गयी थी.
पुलिस ने तिरिंग थाना क्षेत्र के पांडूपानी स्थित मंदिर के पुजारी सदाशशि पात्रो समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी तांतनगर ओपी क्षेत्र स्थित खरकई नदी तट पर जवाहर लाल की हत्या कर शव बालू घाट में गाड़ने के बाद पुजारी की बोलेरो से शहर आये थे. हत्या में कुल छह लोग (सभी मृतक के दोस्त) शामिल थे. हत्याकांड में पुलिस ने पुजारी सदाशशि, विजय वर्मा, छोटू तथा एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड में बिहार के सोनू सिंह और सोनारी के गुड्डू सिंह की तलाश जारी है.
सोनू बिहार का शातिर अपराधी है. गुड्डू भी सोनारी में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने सोनारी जी रोड निवासी एक महिला और उसकी भतीजी और देवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को जांच में पता चला है कि मृतक और उसके साथी जुआ खेलने के अलावा अनैतिक कार्यों में भी संलिप्त थे.
उधर, गुरुवार को एसएसपी अनूप बिरथरे ने गिरफ्तार पुजारी समेत अन्य आरोपियों से कदमा थाना में पूछताछ की. एसएसपी ने बताया कि जुआ में आपसी लेनदेन के विवाद में जवाहर लाल की हत्या की गयी है. एसएसपी ने बताया कि हत्या का शुक्रवार को पुलिस खुलासा कर देगी. हत्या में इस्तेमाल एंबुलेंस, पुजारी की बोलेराे तथा मारुति कार को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने जवाहरलाल के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मालूम हो कि 18 मार्च को जवाहरलाल को उनके घर से विजय नामक दोस्त बुलाकर अपने साथ बोकारो जाने की बात कहकर ले गया गया था. 19 मार्च को जवाहरलाल के फोन से पत्नी संध्या देवी के मोबाइल पर कॉल आया.
कॉल करने वाले ने अपना नाम विजय बताया और कहा कि उसके पति का अपहरण हो गया है. 16 लाख देने के बाद ही उसे छोड़ा जायेगा. संध्या देवी ने इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए कदमा थाना में विजय के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया. 21 मार्च को तांतनगर ओपी क्षेत्र के खरकई नदी बालू घाट पर पुलिस ने जवाहर लाल का शव बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया.
किराये के एंबुलेंस से गये थे तांतनगर. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वह किराये की एंबुलेंस से जुआ खेलने 18 मार्च को तांतनगर गये थे.
लोगों को फंसाता था जवाहर : विजय
पुलिस को विजय और उसके साथियों ने बताया कि वह जवाहर लाल के साथ बोकारो, धनबाद, चास समेत अन्य कई स्थानों पर जाकर जुआ खेलते थे. पहले और दूसरे दांव में जवाहर और उसके साथी 50 हजार से एक लाख तक हार जाते थे. रुपये जीतने के बाद लालच बढ़ते ही व्यापारी तीसरे और चौथे दाव में दो से तीन लाख की बाजी लगा देता था. इस बाजी को जवाहर और उसके साथी जीत लेते थे.
जवाहर के बैंक खाते में हैं 16 लाख
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जवाहर दोस्तों के साथ जुआ में मोटी रकम जीतता था. बाहर जुआ खेलने पर जवाहर और उसके दोस्त रुपये बांट लेते थे. कुछ माह से जवाहर दोस्तों का जीते हुए रुपये को नहीं दे रहा था. इसी को लेकर विवाद था. इसके बाद विजय ने गुड्डू और सोनू के साथ मिलकर जवाहर की हत्या की योजना बनायी. जवाहर के दोस्तों को पता चल गया कि उसके बैंक खाता में 16 लाख रुपये जमा है. विजय वर्मा का जवाहर के पास लगभग एक लाख, सोनू सिंह का दो लाख और अन्य आरोपियों का भी लाखों बकाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement