जमशेदपुर : कोल्हान विवि में पीएचडी में गड़बड़ी की बात लगातार अलग-अलग माध्यमों से सामने आ रही है, लेकिन अब तक विवि की अोर से कोई जांच नहीं शुरू हुई है. यह बातें एबीवीपी अोर से तुलसी भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोल्हान विवि के सीनेट सदस्य सोनू ठाकुर ने कहीं. उन्होंने विवि प्रशासन पर पीएचडी घोटाले के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि मामले में सिंडिकेट की मीटिंग के बाद जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करने पर राज्यपाल सह कुलाधिपति से पूरे मामले की शिकायत की जायेगी. मौके पर अभिषेक सिंह, सागर राय, विवेक कुमार झा आदि उपस्थित थे.
Advertisement
पीएचडी घोटाले की जांच से कतरा रहा विवि : एबीवीपी
जमशेदपुर : कोल्हान विवि में पीएचडी में गड़बड़ी की बात लगातार अलग-अलग माध्यमों से सामने आ रही है, लेकिन अब तक विवि की अोर से कोई जांच नहीं शुरू हुई है. यह बातें एबीवीपी अोर से तुलसी भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोल्हान विवि के सीनेट सदस्य सोनू ठाकुर ने कहीं. उन्होंने विवि प्रशासन […]
पीएचडी गड़बड़ी मामले में कमेटी ने नहीं शुरू की जांच. कोल्हान विवि प्रशासन ने पीएचडी घोटाले के मामले में जांच टीम का गठन किया था, जिसके चेयरमैन प्रोवीसी डॉ रणजीत सिंह को बनाया गया था. इस टीम में चार अन्य लोगों को भी शामिल किया गया है. हालांकि प्रोवीसी ने कहा कि इस मामले में जांच शुरू नहीं हो पायी है, क्योंकि चार अन्य सदस्यों ने इस मामले में लिखित रूप से अब तक उनके पास कोई पत्र नहीं सौंपा है.
इधर, प्रवक्ता एके झा ने कहा कि विवि में वर्ष 2009 से लेकर 2016 तक जितनी भी पीएचडी हुई, वह बगैर नियमावली के नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने साफ किया कि किसी विशेष आदेश के किसी भी व्यक्ति का पीएचडी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की तकनीकी खामियां हुई है, तो यह बात जांच में निकल कर सामने आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement