18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची बाजार में कचरा चुनने वाले चोरों का आतंक

8-10 का समूह बनाकर बाजार की अंधेरी गलियों में करते हैं अड्डाबाजी राह चलती महिलाओं से भी करते हैं अश्लील हरकत जमशेदपुर : साकची बाजार में कचरा चुनने की आड़ में गुलगुलिया का एक गिरोह सक्रिय है. इनमें 10 से 15 वर्ष के बच्चों की संख्या ज्यादा है. गिरोह के सदस्य मुंह में डेंड्राइट (नशे […]

8-10 का समूह बनाकर बाजार की अंधेरी गलियों में करते हैं अड्डाबाजी

राह चलती महिलाओं से भी करते हैं अश्लील हरकत
जमशेदपुर : साकची बाजार में कचरा चुनने की आड़ में गुलगुलिया का एक गिरोह सक्रिय है. इनमें 10 से 15 वर्ष के बच्चों की संख्या ज्यादा है. गिरोह के सदस्य मुंह में डेंड्राइट (नशे के लिए) से सना कपड़ा सूंघते नशे में रहते हैं तथा बाजार में उत्पात मचाते हैं. कभी-कभी ये आवारा कुत्तों या गाय-सांडों को मारपीट कर उकसाते हैं और बाजार में भगदड़ की स्थिति पैदा करते हैं. वहीं कभी-कभी राह चलते महिलाओं से भी अश्लील हरकत करते हैं. मौका मिलते ही ये दुकानों के बाहर रखे सामान चुरा कर भाग जाते हैं. रात में गिरोह के सदस्य 8 से 10 का समूह बनाकर बाजार की अंधेरी गलियों में अड्डाबाजी करते हैं.
कई बार दुकानों में सेंधमारी का प्रयास करते ये पकड़े गये हैं. नाइट् गार्डस से भी इनकी झड़प होती रहती है. नाइट गार्ड्स का कहना है कि गिरोह के सदस्यों को रोकने पर वे ईंट-पत्थर चला कर भाग जाते हैं. बाजार में इनके क्रियाकलापों पर अंकुश लगाने के लिए बाजार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल साकची थाना प्रभारी से मिला और उन्हें एक पत्र सौंप कर इन पर करवाई करने की मांग की. बाजार समिति के महासचिव संदीप बर्मन ने बताया कि एक अभियान चलाकर इनकी गतिविधियों को रोका जा सकता है. प्रतिनिधिमंडल में धवल गोहेल, अरुण बर्मन, संकु दास, अभिजीत कर्मकार, अमर दत्ता, अनूप राय, गोल्डी सिंह, सरून कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें