छापेमारी के दौरान मेले में रहा अफरा-तफरी का माहौल
जमशेदपुर अक्षेस ने गुप्त सूचना के अाधार पर की छापेमारी
जमशेदपुर. बिष्टुपुर गोपाल मैदान में लगे स्वदेशी मेला में कई दुकानदार प्रतिबंधित प्लास्टिक इस्तेमाल करते पकड़े गये. जानकारी के अनुसार मंगलवार को दुकानों में अौचक छापेमारी की गयी.
30 दुकानों में से सात दुकानों से प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग पकड़ाया. सातों दुकानों से पांच किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया है, साथ ही सभी दुकानदानों से 20 हजार जुर्माना वसूल किया गया. छापेमारी का नेतृत्व जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर शकील अनवर मेहंदी कर रहे थे. छापेमारी टीम में जमशेदपुर अक्षेस के राजस्व विभाग के कर्मी शामिल थे.
दुकानदारों ने किया विरोध
स्वदेशी मेला में प्लास्टिक को लेकर अौचक छापेमारी होने से कुछ दुकानदारों ने पहले विरोध किया, लेकिन बाद में सख्ती अौर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी देने पर नरम पड़े. दुकानदार बिना नोटिस कार्रवाई को लेकर कई सवाल कर रहे थे. वहीं छापेमारी टीम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्रवाई के लिए कोई अनुमति या नोटिस देने को जरूरी नहीं बताया.