18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम में छिपकली को मछली समझ रहे थे बच्चे

जमशेदपुर : जब एक बच्चे की थाली में छिपकली आई, तो उसने दूसरे को मछली होने की बात बताई. इसके बाद सभी बच्चे मछली की उम्मीद करने लगे. इसी बीच छिपकली का खुलासा हो गया. काशीडीह स्थित आर्यवैदिक मध्य विद्यालय में मिड डे मील में छिपकली पाये जाने की सूचना मिलने के बाद जिला शिक्षा […]

जमशेदपुर : जब एक बच्चे की थाली में छिपकली आई, तो उसने दूसरे को मछली होने की बात बताई. इसके बाद सभी बच्चे मछली की उम्मीद करने लगे. इसी बीच छिपकली का खुलासा हो गया.

काशीडीह स्थित आर्यवैदिक मध्य विद्यालय में मिड डे मील में छिपकली पाये जाने की सूचना मिलने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह एमजीएम अस्पताल पहुंचे. इससे पूर्व बीइइअो प्रवीण कुमार भी अस्पताल पहुंच चुके थे. उन्होंने बच्चों व उनके अभिभावकों से बातचीत की. मिड डे मील का सप्लाइ करने वाली एजेंसी से भी बात की गयी. बिष्टुपुर रामदास भट्ठा स्थित सेंट्रल किचन से इस्कॉन द्वारा उक्त स्कूल में मिड डे मील की सप्लाइ की जाती है. सेंट्रल किचन से मांगी रिपोर्ट. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने सेंट्रल किचन प्रबंधन को एक पत्र जारी कर पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है. बच्चों व अभिभावकों के आरोप में सच्चाई की जांच करने के लिए भी एक टीम का गठन किया गया है. जो जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
इन बच्चों को एमजीएम भेजा गया था. दीपक कुमार, विशु कुमार, संदीप, कुमकुम कुमारी, काजल कुमारी, शीतल साव, निधि जायसवाल, आरती साह, काजल, चमेली, गौरव, गणेश, कृष्णा, जमुना, लक्ष्मी, मंजू, श्वेता कुमारी, कृष्णा कुमार.
प्वाइजन के लक्षण नहीं डर गये थे बच्चे : डॉक्टर
बच्चों की जांच करने के लिए पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में भेजा गया. वहां डॉक्टर रश्मि ने बताया कि सभी बच्चों की जांच की गयी है. शरीर में प्वाइजन के लक्षण नहीं मिले हैं. छिपकली होने की बात सुन कर सभी बच्चे काफी डर जरूर गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें