जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी में करीब 1200 अस्थायी कर्मचारियों को काम पर बुलाया जा रहा है. कई कर्मचारियों को बुला लिया गया है. इसमें अस्थायी कर्मचारियों में बाइ सिक्स और टीएमएसटी दोनों स्तर के कर्मचारी शामिल है.
बताया जाता है कि इस बार करीब 6000 गाड़ियों का वर्क ऑर्डर आया है, जिसको निश्चित समय सीमा के भीतर पूरा करना है. इसे देखते हुए उन कर्मचारियों को काम पर बुलाया गया है जिन्हें 30 अप्रैल या एक मई के बाद बैठा दिया गया था. बताया जाता है कि कंपनी को सेना के स्तर पर भी कई ऑर्डर मिले हैं. पूरी क्षमता के मुताबिक, कंपनी प्रोडक्शन करने में जुटी है. बताया जाता है कि 20 या 23 मई तक पूरा काम करा लिया जायेगा.
वर्ल्ड ट्रक का भी डिमांड
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी को वर्ल्ड ट्रक का भी डिमांड आया है. हालांकि कंपनी प्रबंधन की ओर से इस बारे में कोई अधिकारिक टिप्पणी नहीं की गयी है.
कारखाना निरीक्षक से शिकायत : टाटा मोटर्स के खिलाफ विपक्ष के नेता एके पांडेय ने कारखाना निरीक्षक से शिकायत की है. शिकायत के तहत कहा गया है कि एक दिन का छुट्टी लोकसभा चुनाव के दिन होना था, लेकिन इसका लाभ कर्मचारियों को नहीं दिया गया. उस दिन छुट्टी देकर दूसरे दिन काम पर बुला लिया गया है, जिससे काफी नुकसान कर्मचारियों को हुआ है. विपक्ष के नेता ने त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.