जमशेदपुर: जमशेदपुर के निजी स्कूलों के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी अपनी छाप छोड़ी है. पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड प्रोग्राम से इस बार शहर के पांच नये स्कूलों को जोड़ा गया है. इसके लिए स्कूलों ने पिछले दिनों आवेदन दिया था. अब तक शहर के कुल 15 स्कूलों को इससे जोड़ा जा चुका है.
पांच स्कूल अब अपना पार्टनर खोजेंगे. इनके साथ वे अगले एक साल तक एक्टिविटी करेंगे. ग्रांट मिलने के बाद एक स्कूल को 1500 पाउंड दिये जायेंगे.