जमशेदपुर : सीजीपीसी चुनाव स्क्रूटनी विवाद के बाद कार्यालय के समक्ष प्रधान पद के उम्मीदवार गुरमुख सिंह मुखे अपने समर्थकाें के साथ लगातार छठे दिन शुक्रवार काे भी क्रमिक अनशन-धरना पर जमे रहे. शुक्रवार काे बागबेड़ा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ने सीजीपीसी कार्यालय पहुंच कर गेट पर तालाबंदी कर दी. सीजीपीसी कार्यालय में 23 गुरुद्वारा कमेटियाें-संगठनाें ने तालाबंदी कर दी है. इसके साथ-साथ 23 गुरुद्वारा कमेटियाें-संगठनाें ने सीजीपीसी प्रधान पद के उम्मीदवार गुरमुख सिंह मुखे के समर्थन में लिखित पत्र जारी कर दिया है.
इन 23 कमेटियाें में दाे कमेटियाें काे सीजीपीसी चुनाव में वाेटिंग का अधिकार नहीं है, लेकिन वे इससे जुड़ी हुई हैं. सीजीपीसी कार्यालय के बाहर शुक्रवार सुबह से ही गुरमुख सिंह मुखे के समर्थन में विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियाें के सदस्यें ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. घाटशिला, मुसाबनी, गम्हरिया, चाईबासा की संगत का भी समर्थन फाेन के माध्यम से गुरमुख सिंह मुखे काे मिल रहा है. धरनास्थल पर रविंदर सिंह भाटिया, सुरेंद्र सिंह, अमृत पाल सिंह, हरजिंदर सिंह, जर्मन सिंह, बहादुर सिंह, सतवंत काैर, दलबीर काैर, सुखवंत काैर, कमलजीत काैर, रविंदर काैर आदि मौजूद थे.