21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक काट रहे आदिवासी स्कूल के बच्चों के खाते से पैसे

अनुदान में एक विद्यार्थी को मिलते हैं सालाना 800 रुपये, बैंक चार्ज के रूप में काटे जा है 550 रुपये जमशेदपुर :सरकारी स्कूलों में मिलने वाले अनुदान के पैसे से बच्चे लाभान्वित भले न हों, लेकिन बैंक जरूर मालामाल हो रहे हैं.एक छात्र को साल भर में औसतन 700 से 800 रुपये स्कूल के किट […]

अनुदान में एक विद्यार्थी को मिलते हैं सालाना 800 रुपये, बैंक चार्ज के रूप में काटे जा है 550 रुपये
जमशेदपुर :सरकारी स्कूलों में मिलने वाले अनुदान के पैसे से बच्चे लाभान्वित भले न हों, लेकिन बैंक जरूर मालामाल हो रहे हैं.एक छात्र को साल भर में औसतन 700 से 800 रुपये स्कूल के किट के नाम पर मिलते हैं, लेकिन बैंक सर्विस चार्ज और मिनिमम बैलेंस के नाम पर एक-एक छात्र के खाते से 551 रुपये तक काट ले रहे हैं. जबकि सरकारी स्कूलों के छात्रों को दिये जानेवाले अनुदान से कोई चार्ज नहीं काटने का निर्देश बैंकों को दिया गया है.
सरकारी पदाधिकारियों के आग्रह के बावजूद काटी जा रही राशि. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने बैंकों से जीरो बैलेंस वाले खाते में की जा रही कटौती को लेकर कई बार बैठक की. स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) में भी कहा गया है कि बैंकों द्वारा पैसे नहीं काटे जायें. बावजूद इसके पैसे काटे जा रहे हैं.
बैंक में न्यूनतम बैलेंस रखने के आदेश को लेकर बैंक प्रबंधन के साथ बैठक कर नीतिगत निर्णय लिये जाने की अनुशंसा विभाग से की गयी थी, लेकिन बैंकों ने कोई पहल नहीं की और लगातार पैसे काटे जा रहे हैं.
लगातार काटे जा रहे हैं पैसे : प्राचार्य
आदिवासी कल्याण मध्य विद्यालय की प्राचार्य कालेन बाड़ा ने बताया कि बच्चों के पैसे काटे जाने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. बच्चों को आदिवासी कल्याण के नाम पर सरकार पैसे भेजती है. पैसा बच्चों के एकाउंट में जाता है, लेकिन न्यूनतम बैलेंस नहीं होने के कारण पैसे काट लिये जाते हैं. इससे शिक्षा विभाग को अवगत कराया गया है.
बच्चों का पैसा काटा जाना अनुचित : संघ
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य सुनील ठाकुर ने बताया कि बच्चों का पैसा काटा जाना अनुचित है. ऐसे खातों की पहचान कर उनके काटे गये पैसे लौटाये जाने चाहिए.
केस-2
मानगो के आदिवासी कल्याण मध्य विद्यालय के एसएमसी खाता से किड्स पैसा बच्चों के खाता में हस्तानांतरण करने पर अत्याधिक ट्रांसफर के नाम पर 2,684 रुपया काट लिये गये. छात्रा आकांक्षा के पिता मोटाय सामड ने कहा कि बैंक अगर बच्चों के पैसे इसी तरह काटता रहा तो बैंक से अपने बच्चे का खाता बंद कर देंगे. सरकार को जो भी सहायता बच्चे को देनी है वह नकद ही दे तो बेहतर है.
मानगो के ही आदिवासी कल्याण मध्य विद्यालय के कक्षा दो की छात्रा आकांक्षा के खाते से मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर स्टेट बैंक की डिमना शाखा ने 452 रुपये 60 पैसे काट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें