18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ अरविंद पंडित हटाये गये, फंड आवंटन की होगी ऑडिट

जमशेदपुर. कोल्हान विवि के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ. अरविंद पंडित को पद से हटा दिया गया है. एनएसएस विवाद की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कुलपति डॉ. शुक्ला माहांती ने उन्हें एनएसएस को-ऑर्डिनेटर के पद से हटाने की अनुशंसा को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. कुलसचिव डॉ. […]

जमशेदपुर. कोल्हान विवि के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ. अरविंद पंडित को पद से हटा दिया गया है. एनएसएस विवाद की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कुलपति डॉ. शुक्ला माहांती ने उन्हें एनएसएस को-ऑर्डिनेटर के पद से हटाने की अनुशंसा को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. कुलसचिव डॉ. एसएन सिंह की ओर से कहा गया कि इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में एनएसएस यूनिट की स्थापना एवं आवंटित राशि के बारे में भी पड़ताल की. कुछ प्राइवेट कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद एनएनएस के को-ऑर्डिनेटर का बयान दर्ज किया गया. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि डॉ. अरविंद पंडित ने अपने बयान में स्वीकार किया है कि उन्होंने कॉलेजों का दौरा किये बगैर ही यूनिट खोल दी.
इन यूनिट को एनएसएस की गतिविधियों के संचालन के लिए राशि भी आवंटित की गयी. जांच कमेटी ने इस मामले में विभिन्न एनएसएस के यूनिट को आवंटित की गयी राशि का ऑडिट कराने की भी सिफारिश की है. कुलपति ने इसे भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. विवि सूत्रों की मानें, तो फिलहाल नये एनएसएस को-ऑर्डिनेटर की तलाश हो रही है. नाम फाइनल होने के साथ ही नयी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.े
कोल्हान विवि के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर पर जनवरी में ग्रेजुएट कॉलेज की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष खुशबू लामा ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत की. आरोप लगाया गया कि एनएसएस के लिए चयनित आरडी परेड की सूची में छात्रा का गलत नाम लिखा गया. खुशबू लामा ने जांच समिति के समक्ष दिये गये अपने बयान में एनएसएस के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर भी सवाल उठाये. आरोप लगाया कि एनएसएस को-ऑडिनेटर अंगीभूत कॉलेजों के छात्रों के साथ भेदभाव करते हुए प्राइवेट कॉलेजों को बढ़ावा दे रहे हैं.
एनएसएस के फंड के आवंटन, खर्च के ब्यौरे को लेकर भी आपत्ति दर्ज करायी. इस मामले में विवि की ओर से प्रतिकुलपति डॉ. रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित हुई. इसमें अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एके उपाध्याय तथा सीसीडीसी डॉ. जेपी मिश्रा को शामिल किया गया. जांच समिति ने करीब डेढ़ माह की लंबी जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दी. संबंधित रिपोर्ट का दबाने के लिए इस रिपोर्ट को गायब तक कर दिया गया. कुलपति डॉ. शुक्ला माहांती, प्रतिकुलपति डॉ. रणजीत कुमार सिंह तथा कुलसचिव डॉ. एसएन सिंह की पहल के बाद रिपोर्ट कार्रवाई के लिए पेश की गयी. इसमें डाॅ. अरविंद पंडित को हटाने का फैसला लिया गया.
एनएसएस के मामले की जांच के लिए गठित टीम की रिपोर्ट की अनुशंसा का अध्ययन करने के बाद कुलपति ने इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है. कुछ दिनों तक विवि में अवकाश रहने के कारण संबंधित निर्देश के आलोक में अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है. अगले एक-दो दिन में पत्र निर्गत कर दिया जायेगा.
डॉ. एसएन सिंह, कुलसचिव, केयू
मुझे खुशी है कि विवि ने एक छात्रा की शिकायत को संज्ञान में लेकर मामले की पड़ताल की. मैं इस कार्रवाई के लिए कुलाधिपति, कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, कुलानुशासक तथा प्राचार्य सहित पूरे विवि परिवार के प्रति आभार व्यक्त करती हूं.
खुशबू लामा, शिकायतकर्ता, ग्रेजुएट कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें