जमशेदपुर : जमशेदपुर के दिवंगत सांसद सुनील महतो हत्याकांड मामले की एनआइए से जांच कराये जाने काे लेकर मां खांदाे देवी ने कहा कि यह थाेड़ी राहत देनेवाली खबर ताे है, लेकिन जांच काेई भी करे, जब तक न्याय नहीं मिलेगा, संतुष्टि नहीं मिलेगी. एक ताे उनका बेटा चला गया, उसे वापस लाने की ताे बात नहीं कर रहे हैं, क्या जांच की मांग भी नहीं कर सकते.
Advertisement
जांच काेई भी करे, न्याय नहीं मिलने पर संतुष्टि कहां
जमशेदपुर : जमशेदपुर के दिवंगत सांसद सुनील महतो हत्याकांड मामले की एनआइए से जांच कराये जाने काे लेकर मां खांदाे देवी ने कहा कि यह थाेड़ी राहत देनेवाली खबर ताे है, लेकिन जांच काेई भी करे, जब तक न्याय नहीं मिलेगा, संतुष्टि नहीं मिलेगी. एक ताे उनका बेटा चला गया, उसे वापस लाने की ताे […]
परिवार के लाेगाें ने उन्हें जानकारी दी कि सरकार थाेड़ी सक्रिय हुई है. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए खांदाे देवी ने कहा कि जब तक उनके पुत्र को न्याय नहीं मिलता है, उन्हें संतुष्टि नहीं मिलेगी. काफी आंदोलन के बाद सरकार की ओर अनुसंशा किये जाने से परिजनों ने सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जबतक तक न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा. छह फरवरी को मामले को लेकर विधायक रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में खांदाे देवी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर मामले की एनआइए से जांच की मांग की थी. सीएम रघुवर दास ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गृह विभाग काे निर्देश दिया. सीएम ने शहादत दिवस के पूर्व एनआइए जांच प्रक्रिया शुरू होने का आश्वासन दिया था. चार मार्च 2007 को पूर्वी सिंहभूम के बागुड़िया में आयोजित फुटबॉल मैच के दौरान तत्कालीन सांसद सुनील महतो की नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी.
दयनीय है घर की आर्थिक स्थिति : 75 वर्षीय खांदो देवी के घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. तीन पुत्रों में दो की मृत्यु हो चुकी है, जबकि एक पुत्र लकवाग्रस्त होने की वजह से घर में ही रहते हैं. सरकार द्वारा किसी प्रकार की मदद नहीं किये जाने से घर का माली हालत बिगड़ती जा रही है और सभी को परेशानी हो रही है.
एनआइए से जांच सिर्फ आइ वॉश है : सुमन
शहीद सांसद सुनील महताे हत्याकांड की जांच एनआइए से कराये जाने की राज्य सरकार द्वारा अनुशंसा किये जाने पर उनकी पत्नी सुमन महताे ने कहा कि यह सब आइ वॉश है. 11 साल बीत जाने के बाद भी इस मामले में सिर्फ प्रक्रिया ही पूरी की जा रही है. अब तक ताे इस मामले के नतीजे सामने आ जाने चाहिए थे, आखिर काैन सी वह वजह थी कि जिसने इस मामले में जांच प्रक्रिया काे धीमा करने के लिए सभी के हाथाें काे बांधे रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement