15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर :आज से 20 प्रतिशत महंगा हो गया भाड़ा, सोमवार को रांची में हुई बस एसोसिएशन की बैठक

जमशेदपुर : जमशेदपुर से राज्य के अन्य हिस्सों और पड़ोसी राज्यों में जानेवाली बसों का किराया मंगलवार से 20 प्रतिशत तक बढ़ जायेगा. यह फैसला सोमवार को रांची में बस ऑनर्स एसोसिएशन झारखंड की बैठक में लिया गया है. चेंबर भवन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण बुधिया ने की. इसमें […]

जमशेदपुर : जमशेदपुर से राज्य के अन्य हिस्सों और पड़ोसी राज्यों में जानेवाली बसों का किराया मंगलवार से 20 प्रतिशत तक बढ़ जायेगा. यह फैसला सोमवार को रांची में बस ऑनर्स एसोसिएशन झारखंड की बैठक में लिया गया है. चेंबर भवन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण बुधिया ने की. इसमें जमशेदपुर के अलावा रांची, लोहरदगा, हजारीबाग सहित कई जिलों के बस ऑनर शामिल हुए.
तीन वर्षों से किराये में कोई वृद्धि नहीं: उपेंद्र शर्मा. जमशेदपुर बस ऑनर्स एसोसिएशन के संरक्षक उपेंद्र शर्मा ने कहा कि पिछले तीन वर्ष से बसों के किराये में कोई वृद्धि नहीं हुई है. जबकि, इस बीच तेल, मोटर पार्ट्स, टायर, बैट्री सहित बस परिचालन के लिए उपयोगी सभी उपकरण की कीमतें और इंश्योरेंस की दर में वृद्धि हुई है.
ऐसे में बस परिचालन अब घाटे का सौदा साबित हो रहा है. यही वजह है कि किराये में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि का फैसला लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अग्रिम बुकिंग कराने वालों से जबरन बढ़ा किराया नहीं लिया जायेगा. बस कर्मी वर्तमान स्थिति का हवाला देकर उनसे सोमवार को हुए निर्णय के तहत किराया मांगेगें. होली को देखते हुए कई यात्रियों ने पूर्व में टिकट बुक करा लिया था. बिहार जाने वाली ज्यादातर बसों में सीटें बुक हो चुकी हैं.
राज्य में सक्रिय नहीं किराया निर्धारण समिति. राज्य गठन के बाद भी राज्य में लंबी दूरी या लोकल मार्गों पर चलने वाली बसों का किराया निर्धारण के लिए परिवहन समिति नहीं है. जिसके कारण लंबी दूरी की बसों का किराया बस ऑनर्स एसोसिएशन तय करते हैं. एसोसिएशन बस का किराया बढ़ा कर इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी नहीं देता.
भाड़ा एक नजर में
रूट पुराना नया किराया
रांची से टाटा 140 170
टाटा- धनबाद 150 180
टाटा – बोकारो 130 160
टाटा- भागलपुर 350 420
टाटा- दुमका 290 350
टाटा- गोमिया 180 220
टाटा- फुसरो 150 180
टाटा- पुरुलिया 80 80
टाटा- मान बाजार 60 70
टाटा- भुवनेश्वर 370 420

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें