जमशेदपुर: शहर में लगातार हो रही रंगदारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने एंटी एक्स्टोर्सन सेल (रंगदारी निरोधक शाखा) का गठन एक बार फिर से किया है. सेल के गठन के बाद अब शिकायतकर्ता फोन से अपना नाम और पता बताकर शिकायत दर्ज करा सकेंगे. जबकि, शिकायतकर्ता रंगदारी निरोधक शाखा के सदस्य से मिलकर अपनी परेशानी बता सकते हैं. पुलिस भी शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखेगी.
जिला पुलिस कप्तान आमोल वी होमकर ने सेल की जिम्मेवारी पुलिस अधीक्षक (अभियान) शैलेन्द्र वर्णवाल को सौंपी है. जिला एसएसपी होमकर ने बताया कि हॉल के दिनों में रंगदारी के कई मामले सामने आये हैं. सेल का गठन के बाद रंगदारी के मामलों को कम समय में निबटाया जायेगा. टीम में डीएसपी से लेकर एस आई स्तर के अधिकारी शामिल है.
सादे पोशाक में रहेंगे टीम के सदस्य :पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि रंगदारी निरोधक शाखा के सदस्यों को सूचना के आधार पर कई जगहों पर तैनात किया जायेगा. ताकि आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर पुलिस नजर रख सके.