जमशेदपुर : गीतांजलि एक्सप्रेस में शराब के नशे में धुत एक अार्मी जवान को आरपीएफ की स्कॉर्ट पार्टी ने टाटानगर स्टेशन पर उतार लिया. अधिक शराब का सेवन करने से जवान चलने में पूरी तरह से असमर्थ था. उसके पास से शराब की बोतल भी बरामद की गयी. टाटानगर में रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों ने […]
जमशेदपुर : गीतांजलि एक्सप्रेस में शराब के नशे में धुत एक अार्मी जवान को आरपीएफ की स्कॉर्ट पार्टी ने टाटानगर स्टेशन पर उतार लिया. अधिक शराब का सेवन करने से जवान चलने में पूरी तरह से असमर्थ था. उसके पास से शराब की बोतल भी बरामद की गयी. टाटानगर में रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों ने जवान की मेडिकल जांच की.
शाम के समय जवान को निजी बांड पर रिहा कर दिया गया. मुंबई से आ रही गीतांजलि एक्सप्रेस में यात्रियों ने आरपीएफ जवानों को एक आर्मी जवान द्वारा शराब पीकर कोच में यात्रा करने की शिकायत की थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरपीएफ स्कॉट पार्टी ने उसे ट्रेन से उतार लिया. जवान के अनुसार वह रायपुर से ट्रेन में सवार हुआ था. हावड़ा से उसे जलपाईगुड़ी जाना था. एसी कोच में टिकट कन्फर्म नहीं होने पर वह स्लीपर कोच में सफर कर रहा था.
टीटीइ की अवैध वसूली की शिकायत करें : रेलवे ने टीटीइ की अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए यात्रियों को जागरूक करेगी. इसके तहत यात्रियों को एसएमएस भेजा जायेगा. रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. 155210 नंबर पर मैसेज करने से टीटीइ के खिलाफ रेलवे शिकायत करेगा. यात्रियों को जागरूक करने के लिए एसएमएस भी भेजा जायेगा.
घंटों विलंब से पहुंची ट्रेनें : जमशेदपुर. जम्मूतवी, नीलांचल, संपर्क क्रांति, छपरा-टाटा सहित कई ट्रेनें शनिवार को 4 से 5 घंटे विलंब से टाटानगर पहुंची. जम्मूतवी सुबह 10:20 बजे की जगह 8 घंटा विलंब से शाम 6 बजे, नयी दिल्ली-पुरी नीलांचल सुबह 7:30 की जगह लगभग 5 घंटा विलंब से दोपहर 12:10 बजे, छपरा-टाटा एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से 11:50 बजे व संपर्क क्रांति सुबह 4:25 बजे के बजाये लगभग 6 घंटा विलंब से सुबह 10:20 बजे टाटानगर पहुंची. छपरा एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस के विलंब से आने से दर्जनों यात्रियों की इस्पात एक्सप्रेस छूट गयी.
टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस शनिवार को दो घंटे री-शिड्यूल होकर शाम 5:50 बजे टाटानगर से रवाना की गयी.
मजदूर संघ का सम्मेलन आज : भारतीय मजदूर संघ का जिला सम्मेलन रविवार को टाटानगर रेलवे कर्मचारी संघ कार्यालय में सुबह 10 बजे से होगा. सम्मेलन में सभी यूनियनों के सदस्य, पदाधिकारी, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की सदस्याएं भाग लेगी. मौके पर संगठन प्रभारी (कोल्हान) राज कुमार भगत, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के उपाध्यक्ष वाई शुक्ला, संगठन मंत्री अभिमन्यु सिंह, सहायक महामंत्री सह मंडल सचिव अरिंदम बोस आदि मौजूद रहेंगे.
पेंट्रीकार से कचरे का उठाव शुरू : चक्रधरपुर रेल मंडल में शनिवार से पेंट्रीकार से कचरा का उठाव स्टेशन पर शुरू हो गया. टाटानगर में गुवाहाटी-चेन्नई एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल के पेंट्रीकार से कचरा उठाव किया गया. इसका निष्पादन स्टेशन में डस्टबीन के माध्यम से होगा.