जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर का प्रतिनिधिमंडल विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में एसएसपी अनूप बिरथरे से मिला. उनका स्वागत किया और उन्हें व्यापारियों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. साकची में अतिक्रमण, बिष्टुपुर डायगनल रोड में गैरेज बनाकर किये गये अतिक्रमण, जुगसलाई फाटक के बाहर सड़क के किनारे दोबारा शुरू हुए अतिक्रमण की जानकारी दी गयी.
एसएसपी को बताया गया कि व्यापारियों को चोर गिरोह द्वारा अक्सर निशाना बनाया जाता है. दुकानों के सामने ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग को भी व्यापारियों ने एसएसपी के समक्ष रखा. प्रतिनिधिमंडल में विजय आनंद मूनका के अलावा अशोक भालोटिया, मानव केड़िया, दिनेश चौधरी, सत्य नारायण अग्रवाल उर्फ मुन्ना अग्रवाल, महेश संथोलिया और राजीव अग्रवाल मौजूद थे.