Advertisement
बिना आइकार्ड एबीएम में इंट्री पर रोक
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज का शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए कई प्रयोग शुरू करने को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. सोमवार को प्रिंसिपल डॉ मुदिता चंद्रा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाअों ने हिस्सा लिया. इस दौरान […]
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज का शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए कई प्रयोग शुरू करने को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. सोमवार को प्रिंसिपल डॉ मुदिता चंद्रा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाअों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान कई निर्णय लिये गये. जिसमें तय किया गया है कि अब कॉलेज में इंटर के विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से यूनिफॉर्म पहन कर अौर आइडी कार्ड लेकर ही कॉलेज आना होगा. इसके बगैर उन्हें कॉलेज में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. दूसरी अोर, स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को भी बगैर आइकार्ड के प्रवेश से रोका जायेगा. तय किया गया कि कॉलेज के स्नातक के पहले वर्ष के विद्यार्थियों का डिजिटल आइ कार्ड बनाया जायेगा.
इसके लिए वे कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर अपनी तमाम जानकारी अपलोड करेंगे, जिसके बाद उनका डिजिटल आइकार्ड बनेगा. सोमवार को हुई उक्त बैठक में यह भी तय किया गया कि कॉलेज में अगले सत्र से स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को भी यूनिफॉर्म पहन कर आना होगा. साथ ही शिक्षकों को बायोमिट्रिक व आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा.
प्रथम सत्र से नियमित रूप से कक्षाएं होंगी. द्वितीय सत्र को आधार बना कर सभी विभागाध्यक्ष लेसन प्लान तैयार कर उसे कॉलेज की वेबसाइट पर डालेंगे ताकि बच्चों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो. इस बैठक में जेपी शर्मा, अशोक कुमार, ए चटर्जी, बीबी भुईयां, जेपी नारायण, डी द्विवेदी, डीएन उपाध्याय, आर सिंह, बी. पाठक, पीके मिश्रा, बीएन अोझा समेत कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
कॉलेज के पास दुकानें हटेंगी
जमशेदपुर. गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कॉलेज की बाउंड्री से सटी दुकानों को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है.
प्राचार्य के पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय के आप्त सचिव मणींद्र चौधरी ने उपायुक्त को उचित कार्रवाई के लिए भेजा है. पत्र में कहा है कि कॉलेज में पांच हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं तथा कॉलेज में इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई होती है, लेकिन कॉलेज प्रांगण काफी छोटा है.
यहां एक छोटा मैदान जो शिक्षक, विद्यार्थियों की साइकिल, स्कूटर, बाइक से भर जाता है. इस कारण विद्यार्थियों को खेलने की सुविधा नहीं उपलब्ध नहीं हो पाती है. कॉलेज की बाउंड्री के बाहर लगने वाली दुकानों को कहीं अौर स्थानांतरित कर दिया जाता है, तो सभी गाड़ियां, साइकिल की पार्किंग की व्यवस्था बाहर हो जायेगी तथा मैदान खाली हो जायेगा. इसके बाद विद्यार्थियों को खेलने के लिए बैडमिंटन, बास्केटबॉल कोर्ट बनाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement