Advertisement
बुनियादी जरूरतों पर काम कर रही सरकार
कदमा फूड प्लाजा की जमीन पर मल्टीपर्पस कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास, मुख्यमंत्री बोले 10 करोड़ की लागत से बनेगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल कन्वेंशन सेंटर जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कदमा फूड प्लाजा के पास लगभग 10 करोड़ की लागत से मल्टीपर्पस कन्वेंशन सेंटर के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि ज्ञान आधारित समय […]
कदमा फूड प्लाजा की जमीन पर मल्टीपर्पस कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास, मुख्यमंत्री बोले
10 करोड़ की लागत से बनेगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल कन्वेंशन सेंटर
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कदमा फूड प्लाजा के पास लगभग 10 करोड़ की लागत से मल्टीपर्पस कन्वेंशन सेंटर के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि ज्ञान आधारित समय में सोच बदल रही है, जिसके कारण सरकार उसी सोच से शहरी क्षेत्र में बुनियादी आवश्यकताअों को पूरी करने का काम कर रही है. राजधानी समेत जितने भी नगर निकाय क्षेत्र है, वहां कन्वेंशन सेंटर बनाये जायेंगे.
श्री दास ने कहा कि 2005 में जब वह नगर विकास मंत्री थे, तो उस समय इस तरह के सेंटर बनाने की बात सामने आयी थी, जिसके बाद उन्होंने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में टाउन हॉल का निर्माण कराया था. विकास दर में झारखंड गुजरात के बाद देश के दूसरे स्थान पर है, जबकि राज्य के बने हुए मात्र 17 साल हुए हैं. यह झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की सोच के बदौलत हुआ है.
शिलान्यास के अवसर पर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, कोल्हान अायुक्त ब्रजमोहन कुमार, उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
विधानसभा में सवाल उठने पर 48 घंटे में जमीन खाली कराया : सीपी सिंह. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि प्रस्तावित सेंटर जिस जमीन पर बनना है, उसका कब्जा कर लिया गया था. विधानसभा में सदस्य ने प्रश्न उठाया था, जिसके बाद उन्होंने तत्कालीन उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को फोन कर कहा था कि इसे खाली कराने का आदेश संचिका में लिख दिया है अौर सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा. इसे दो दिनों के अंदर खाली करायें.
मंत्री सरयू राय समेत पश्चिम के कार्यकर्ता कार्यक्रम से अलग रहे. मंत्री सरयू राय के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कदमा में मल्टीपर्पस कन्वेंशन सेंटर के शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री सरयू राय मौजूद नहीं थे.
हालांकि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरयू राय अौर सांसद विद्युत वरण महतो की इच्छा के आलोक में इस सेंटर का शिलान्यास हो रहा है अौर इसके लिए उन्होंने दोनों को धन्यवाद भी दिया. कार्यक्रम में पूर्वी विधानसभा के लोग काफी संख्या में मौजूद थे. कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, भूपेंद्र सिंह, योगेश मल्होत्रा, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, लालचंद सिंह तथा पश्चिम के हरि किशोर तिवारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
अचानक तय हुए कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए जेएनएसी के ठेकेदारों अौर पार्किंग के लोगों को भी बुला लिया गया था. दो दिवसीय दौरे पर शहर पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. सोनारी एयरपोर्ट पर उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री सोमवार को शहर में रहेंगे अौर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. मंगलवार सुबह रांची जायेंगे.
किशोर संघ गये: मुख्यमंत्री रविवार की शाम भालूबासा स्थित किशोर संघ गये अौर वहां बैठे तथा लोगों से भेंट की. वे एक शादी समारोह में भी शामिल हुए. सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. सीताकांत पांडेय के घर जायेंगे.
सूचना नहीं थी : दीपू सिंह
जमशेदपुर. कदमा में मल्टीपर्पस कन्वेंशन सेंटर के शिलान्यास के अवसर पर भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष समेत जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के मंडल अध्यक्षों व प्रमुख कार्यकर्ताअों के मौजूद नहीं रहने के संबंध में कदमा मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम की सूचना नहीं थी, इसलिए नहीं जा सके. यह सरकारी कार्यक्रम था अौर शिलान्यास की सूचना नहीं दी गयी. इस सेंटर का शिलान्यास मंत्री सरयू राय अौर सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा करना था, जो रद्द हो गया. बाद में अचानक शिलान्यास कार्यक्रम तय हुआ जिसकी सूचना उन्हें नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement