18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैट से होटलों तक देह व्यापार कराता था सैनी

नानक सेठ के टेल्को जाने के बाद फ्लैट में होता था धंधा, पूछताछ के बाद पुलिस ने नानक सेठ को छोड़ा देह व्यापार में सैनी के साथ एक महिला भी करती थी सहयोग इंजेक्शन देकर कराया जाता था देह व्यापार जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी के डेल्टा फ्लैट में नाबालिग से पहले दुष्कर्म और फिर […]

नानक सेठ के टेल्को जाने के बाद फ्लैट में होता था धंधा, पूछताछ के बाद पुलिस ने नानक सेठ को छोड़ा

देह व्यापार में सैनी के साथ एक महिला भी करती थी सहयोग
इंजेक्शन देकर कराया जाता था देह व्यापार
जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी के डेल्टा फ्लैट में नाबालिग से पहले दुष्कर्म और फिर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर देह व्यापार कराने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार इंद्रपाल सैनी को जेल भेज दिया है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि सैनी ही नाबालिग से उसके मालिक नानक सेठ के फ्लैट से लेकर होटलों पर ले जाकर देह व्यापार कराता था.
सिटी एसपी प्रभात कुमार को पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि नानक सेठ का दूसरा घर टेल्को में है. वह माह में तीन से चार बार अपनी पत्नी के साथ टेल्को मां के घर जाते थे. इस बीच नाबालिग फ्लैट की देखभाल के लिए अकेली रहती थी. तब सैनी अपने साथियों को नानक सेठ के घर लाता था और उससे देह व्यापार कराता था. इसके एवज में आने वाली राशि को सैनी और एक महिला (जिसका नाम नाबालिग नहीं जानती) रखती थी. नाबालिग को ब्लैकमेल करने के क्रम में सैनी एनएच-33 काली मंदिर से आगे एक होटल तथा चांडिल के एक होटल में ले जाकर इंजेक्शन देकर देह व्यापार कराता था. फ्लैट में अधिक लोगों के आने से पकड़े जाने का खतरा होता था, इस कारण वहां तीन से चार बार और फिर अधिकांश समय सैनी नाबालिग को बाहर ही ले जाता था. इस मामले में पुलिस एक महिला और बिजली मिस्त्री की तलाश कर रही है. पूछताछ के बाद पुलिस ने नाबालिग और नानक सेठ को छोड़ दिया है.
नानक के यहां कमीशन एजेंट था सैनी. नानक सेठ ने पुलिस को बताया है कि सैनी से उसका कोई व्यापारिक लेनदेन नहीं है. सैनी उनकी कंपनी में कमीशन एजेंट था. सात माह पूर्व घटना की जानकारी होने पर बिजली मिस्त्री और सैनी ने उसे गोली मारने की धमकी दी थी. नाबालिग से जिन लोगों के बारे में पता चला नानक सेठ ने सभी के घर जाकर धमकी दी. खबर फैल जाने पर सहारा सिटी में बैठक कर आपसी समझौता हो गया. जनवरी में नानक सेठ को कुछ लोगों ने धमकी देना शुरू किया तो फंसने के भय से नानक सेठ ने नाबालिग के परिजनों के जरिये खबर पुलिस तक पहुंचायी.
सड़क पर उतरीं छात्राएं
जमशेदपुर. मानगो, कपाली की नाबालिग से एमजीएम थाने में हुए बलात्कार की खबर पर छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा. बुधवार को ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं ने विरोध मार्च निकाल कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मार्च ग्रेजुएट कॉलेज से प्रारंभ होकर साकची चौक तक गया. वहां थोड़ी देर तक ठहर कर छात्राओं ने जन जागरूकता अभियान चलाया. छात्राओं ने घटनाओं के लिए लड़कियों के छोटे कपड़े पहनने की टिप्पणी का भी विरोध किया. विरोध मार्च में मुख्य रूप से छात्र संघ की सचिव सोनी सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सावित्री ईचागुटू, सुष्मिता, खुशबू लामा, संगीता महतो सहित अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें