जमशेदपुर : एनएच 33 बिग बाजार के पास ट्रेलर के धक्के से कुमरूम बस्ती निवासी अनिल टुडू (42) की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों ने ट्रेलर को रोक लिया, जबकि चालक फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर दो घंटे जाम रखा. सूचना पर पहुंचे विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने तत्काल बीस हजार रुपये मुआवजा राशि देकर मामला शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पदाधिकारी व पुलिस ने मृतक के परिजनों को गाड़ी मालिक से अधिक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. घटना शाम साढ़े छह बजे की है. रात साढ़े आठ बजे के बाद आवागामन सामान्य हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद मानगो थाना प्रभारी अरुण कुमार समेत पुलिस पहुंची.पुलिस के मुताबिक अनिल मजदूरी करता था. शनिवार शाम को वह साइकिल से पत्नी सीमा व गांव के लोगों के साथ मेला घूमने जा रहा था. जर्जर सड़क होने पर वह साइकिल को ढकेलकर सड़क पार कर रहा था. तभी पीछे से ट्रेलर (एनएल01क्यू-9138) ने अनिल को अपनी चपेट में ले लिया.