चाईबासा तेल कंपनी के मालिक ने 26 लाख टैक्स दिया, जय मंगला स्टील ने 50 लाख बकाया चुकाया
Advertisement
“1.20 कराेड़ पर टैक्स बकाया स्वीकारा, विभाग काे मंजूर नहीं
चाईबासा तेल कंपनी के मालिक ने 26 लाख टैक्स दिया, जय मंगला स्टील ने 50 लाख बकाया चुकाया जमशेदपुर : बिष्टुपुर के दुपट्टा सागर के मालिक ने आयकर अधिकारियाें के समक्ष स्वीकार कर लिया है कि 1.20 कराेड़ रुपये के काराेबार पर टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है. अधिकारियाें ने दुपट्टा सागर के काराेबार […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर के दुपट्टा सागर के मालिक ने आयकर अधिकारियाें के समक्ष स्वीकार कर लिया है कि 1.20 कराेड़ रुपये के काराेबार पर टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है. अधिकारियाें ने दुपट्टा सागर के काराेबार की गंभीरता से जांच के बाद यह माननेे से इनकार कर दिया कि दुपट्टा सागर का काराेबार जितना बताया जा रहा है, उसके मुताबिक है. दुपट्टा सागर पार्टनरशिप में है. विभाग के अधिकारियाें काे एक प्राेपराइटर ने जाे जानकारी दी है, उसके बारे में उनके सीए ने बताया कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं. वहीं दूसरे पार्टनर जाे उनका भाई है, वह अहमदाबाद में है. उन्हें साेमवार काे कार्यालय में बुलाकर उनका फिर से स्टेटमेंट रिकाॅर्ड तैयार किया जायेगा,
जिसके आधार पर टैक्स की गणना की जायेगी. वहीं आयकर विभाग ने चाईबासा रेलवे स्टेशन के पास अजय मिल के मालिक अजय गुप्ता के ठिकानाें पर देर रात तक सर्वे किया. इस दाैरान उनके टैंकराें की पुख्ता जांच नहीं पा पायी. देर रात सर्वे में मिले कागजात के आधार पर 75 लाख रुपये का काराेबार रिकाॅर्ड किया गया. इसके एवज में अजय गुप्ता ने 26 लाख रुपये टैक्स भुगतान किया. गाेलमुरी की जय मंगला स्टील कंपनी के मालिक जवाहर विग के यहां सर्वे नहीं किया गया था. उनके यहां रिकवरी के लिए टीम गयी थी. जय मंगला पर पूर्व में एक कराेड़ बकाया का नाेटिस दिया गया था, जिसे मालिक द्वारा चुकाया नहीं जा रहा था. बुधवार काे जब वहां आयकर टीम रिकवरी के लिए पहुंची ताे 50 लाख का भुगतान तुरंत कर दिया गया. आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त संजय मल्लिक के नेतृत्व में तीनाें स्थानाें पर कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement