जमशेदपुर : परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में यूसिल कर्मचारियों के बच्चों से अप्रैल माह से ट्यूशन फीस वसूले जाने का प्रस्ताव वापस ले लिया गया है. मंगलवार को इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था की ओर से पूर्व में जारी आदेश के अनुसार, डीएइ (परमाणु ऊर्जा विभाग), सीआइएसएफ, आइबी और अन्य केंद्रीय कर्मचारियों जिसमें यूसिल के भी कर्मचारी शामिल हैं,
के बच्चों से प्रति माह 900 रुपये ट्यूशन फीस लिये जाने की बात कही गयी थी. यूसिल प्रबंधन ने इस पर पहल करते हुए अपने कर्मचारियों के बच्चों पर से इस अतिरिक्त खर्च के बोझ को हटा दिया है. हालांकि डीएइ, सीआइएसएफ और आइबी कर्मचारियों के बच्चों से अप्रैल माह से ट्यूशन फीस िलया जायेगा.