जमशेदपुर : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा में प्राध्यापक और जमशेदपुर निवासी युवा कथाकार राकेश मिश्र को रवींद्र कालिया स्मृति पुरस्कार -2017 से नवाजा जायेगा. अखिलेश, विजय राय और जीतेंद्र श्रीवास्तव की निर्णायक समिति ने यह निर्णय लिया है. निर्णायक मंडल ने अपनी संस्तुति में कहा है:
राकेश मिश्र एक अंतर्दृष्टि संपन्न कथाकार हैं. उनकी पहचान वस्तु अौर रूप, दोनों स्तरों पर हिंदी कहानी के परिसर को विस्तृत करने वाले युवा कथाकार के रूप में है. इनकी कहानियों ने पाठकों और आलोचकों को समान रूप से आकृष्ट और प्रभावित किया है. अब तक राकेश मिश्र के दो कहानी संग्रह प्रकाशित और प्रशंसित हो चुके हैं.