Advertisement
संवेदनशील इलाकों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
जमशेदपुर : मानगो मुंशी मोहल्ला में मस्जिद कैंपस में स्थित एक दुकान पर पथराव की घटना को लेकर रविवार को विधि-व्यवस्था को लेकर शांति-समिति की बैठक मानगो में वन विभाग के सभागार में हुई. इसमें सर्वसम्मति से माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात हुई. साथ ही मानगो के […]
जमशेदपुर : मानगो मुंशी मोहल्ला में मस्जिद कैंपस में स्थित एक दुकान पर पथराव की घटना को लेकर रविवार को विधि-व्यवस्था को लेकर शांति-समिति की बैठक मानगो में वन विभाग के सभागार में हुई. इसमें सर्वसम्मति से माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात हुई.
साथ ही मानगो के संवेदनशील जगहों (धार्मिक स्थलों) के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने, जो कैमरा खराब हैं, उन्हें सही करान और दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. वहीं, आने-वाले दिनों में पर्व-त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर विचार किया गया. बैठक में सिटी एसपी ने सभी की बातों को गंभीरता से सुना और अविलंब कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
बैठक में सिटी एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ माधवी मिश्रा, डीएसपी केएन मिश्रा, स्पेशल ऑफिसर मानगो राजेंद्र गुप्ता, बिजली विभाग के इंजीनियर, मानगो थानेदार अरुण कुमार, आजादनगर थानेदार अंजनि कुमार तिवारी, एमजीएम थानेदार इमदाद अंसारी, उलीडीह थानेदार मुकेश चौधरी, सनाउल्लाह अंसारी, शेख बदरुद्दीन, केएन ठाकुर, अनवारुल हक, याकीम अंसारी, जोगिंदर सिंह निराला, अरविंदर सिंह, रियाज खान, मज्जू खान, सब्बीर खान, दशरथ चौबे, मास्टर शर्मा जी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement