हिंदी विभागाध्यक्ष के खिलाफ राजभवन ने दिये जांच के निर्देश
Advertisement
कुलाधिपति सह राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने लिया संज्ञान
हिंदी विभागाध्यक्ष के खिलाफ राजभवन ने दिये जांच के निर्देश पूर्व में विवि की ओर से जांच के लिए गठित की है कमेटी जमशेदपुर : कोल्हान विवि के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. जेपी सिंह के खिलाफ राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने एक छात्रा की शिकायत के आधार पर जांच के निर्देश दिये हैं. वहीं दूसरे […]
पूर्व में विवि की ओर से जांच के लिए गठित की है कमेटी
जमशेदपुर : कोल्हान विवि के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. जेपी सिंह के खिलाफ राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने एक छात्रा की शिकायत के आधार पर जांच के निर्देश दिये हैं. वहीं दूसरे मामले में एक दूसरी छात्रा की शिकायत पर भी जांच के निर्देश दिये गये हैं. कुलाधपति सह राज्यपाल के कार्यालय की ओर से इस मामले में कुलपति डॉ. शुक्ला माहांती को पत्र भेजा गया है. कुलपति ने राजभवन के पत्र के अाधार पर प्रतिकुलपति को इस मामले में तत्काल जांच कर पूरी रिपोर्ट देने को कहा है. इस मामले में डॉ जेपी सिंह के खिलाफ उनके निर्देशन में शोध करने वाली छात्रा ने तत्कालीन विभागीय डीन तथा कुलपति को शिकायत की थी.
विवि ने टेल्को निवासी छात्रा की शिकायत के आधार पर विवि के सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी. कमेटी को नवंबर में ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी. कमेटी ने अब तक संबंधित रिपोर्ट नहीं दी. लिहाजा पीड़ित छात्रा ने न्याय के लिए राजभवन का दरवाजा खटखटाया है. छात्रा ने विभागाध्यक्ष सह अपने शोध निदेशक के कार्यप्रणाली के शिकायत की है. वहीं दूसरे मामले में चांडिल की हिंदी विभाग की छात्रा की शिकायत के मामले में भी राजभवन ने कार्रवाई का निर्देश दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement